मुंबई August 04, 2009
देश के तीन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के टर्नओवार में जुलाई में 7.69 फीसदी की बढाेतरी हुई है। इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह ग्रामीण और शहरी दोनो इलाकों से कारोबारियों की काफी भागीदारी रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स), नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) और नैशनल कमोडिटी और डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) कुल टर्नओवर जुलाई 2009 में बढ़कर 568,332.76 करोड रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 527,727.10 करोड़ रुपये था।
इन तीनों एक्सचेंजों की कमोडिटी डेरिवेटिव कारोबार में 95 फीसदी की हिस्सेदारी होती है। हाल के महीनों में कमोडिटी बाजार नियामक, वायदा बाजार आयोग द्वारा बड़े स्तर पर निवेशकों के बीच जानकारी फैलाने का सकारात्मक असर हुआ है, नतीजतन एक्सचेजों में कृषि कमोडिटी के कारोबार में काफी तेजी आई है।
कुल कृषि कमोडिटी कारोबार 61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 97,243.21 करोड रुपये रहा जबकि अन्य कमोडिटी में केवल 0.81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 471,089.56 करोड रुपये रही।
कुल कारोबार की कीमतों में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज की कुल कारोबार में हिस्सेदारी में मामूली गिरावट आई और यह 87.60 फीसदी से घटकर 81.62 फीसदी रह गई। विश्लेषक इस कमी के पीछे इसके बड़े अधार को जिम्मेदार मान रहे हैं।
बिजनैस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में एक्सचेंज में कुल 463878.86 करोड रुपये का टर्नओवर हुआ जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल टर्नओवर 462262.56 करोड रुपये रहा था।
एक्सचेंज में कृषि कारोबार 91.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6025.95 करोड रुपये रहा जबकि गैर-कृषि कॉटे्रक्ट कारोबार के वैल्यू में 0.27 फीसदी की मामूली गिरावट आई और यह जुलाई में 457852.92 करोड रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 459111.24 करोड रुपये रहा था।
देश के दूसरे सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स के प्रदर्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और जुलाई में कारोबार 73082.27 करोड रुपये रहा जो पिछल साल की समान अवधि में 61549.61 करोड रुपये दर्ज किया गया था।
अहमदाबाद स्थित एनएमसीई में जुलाई में बिक्री में 700 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 3914.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 31371.63 करोड़ रुपये रहा। इस एक्सचेंज में कृषि और गैर-कृषि कमोडिटी कारोबार का प्रदर्शन काफी बढिया रहा और इसमें क्रमाश: 530.32 और 1383.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। (BS Hindi)
05 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें