कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2009

सूखे से निपटने के उपायों में तेजी लाने की पहल

सूखे और महंगाई से निपटने के लिए कांग्रेस ने इसके लिए किए जा रहे प्रयासों में और तेजी लाने की पहल की है। पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों और विधायकों से अपने वेतनमान में से सूखा राहत कार्य के लिए अंशदान देने को कहा है। सूखे और महंगाई के संकट से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक में जब इस बात की पहल की गई कि पार्टी सांसद और विधायक सूखा राहत कोष में अपने वेतनमान का अंशदान करेंगे। यह अंशदान तब तक जारी रहेगा जब तक सूखे पर काबू नहीं पा लिया जाता। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के अलावा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृहमंत्री पी. चिदंबरम, रक्षा मंत्री एके एंटनी, सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, कानून मंत्री वीरप्पा मोइली आदि मौजूद थे। बैठक में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति को लेकर भी व्यापक विमर्श किया गया। महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश में जल्दी ही चुनाव कराए जाने हैं। इनमें से महाराष्ट्र और झारखंड के अधिकांश हिस्से सूखे की चपेट में हैं। ऐसे में इन राज्यों में ज्यादा से ज्यादा राहत कार्य पहुंचाने की पहल भी की गई। पार्टी सांसदों और विधायकों को भी इस प्रकार से निपटने के लिए खास उपाय करने पर बल दिया गया। (Busienss bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: