05 अगस्त 2009
खुले बाजार में एफसीआई का गेहूं अगले माह से
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) सितंबर महीने में खुले बाजार में गेहूं की बिकवाली शुरू कर सकता है। खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गेहूं की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भाड़ा जोड़कर की जाएगी। अत: दिल्ली की मिलों में एफसीआई के गेहूं का पहुंच भाव करीब 1135-1140 रुपये प्रति क्विंटल होगा। पहली जुलाई के हिसाब से सरकार के पास गेहूं का 329 लाख टन का बंपर स्टॉक मौजूद है। वैसे भी दलहन और चीनी की कीमतों में तेजी को देखते हुए सरकार गेहूं की कीमतों को काबू में ही रखना चाहेगी। कृषि मंत्रालय के चौथे अग्रिम अनुमान के मुताबिक चालू वर्ष में देश में गेहूं का 805 लाख टन का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है। चालू सीजन में एफसीआई 1080 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करीब 253 लाख टन गेहूं की रिकार्ड खरीद कर चुका है। सितंबर-अक्टूबर में खरीफ फसलों की आवक शुरू हो जाएगी। इसलिए एफसीआई गेहूं की बिकवाली शुरू कर गोदामों को कुछ हल्का करना चाहेगा।इस वर्ष मार्च में एफसीआई ने खुले बाजार में गेहूं की बिकवाली 1031.47 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की थी। चालू वर्ष के लिए गेहूं का एमएसपी 1080 रुपये प्रति क्विंटल है तथा इसमें 30-35 रुपये का भाड़ा जोड़कर एफसीआई की बिकवाली 1110-1115 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होने की संभावना है। इसमें लगभग 25 रुपये प्रति क्विंटल का लोकल भाड़ा जोड़ने के बाद दिल्ली की मिलों में पहुंच दाम 1135-1140 रुपये प्रति क्विंटल होने की उम्मीद है।रोलर फ्लोर मिलर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की सचिव वीणा शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में मानसून की कमी के कारण गेहूं की बिकवाली पहले की तुलना में घटी है। इससे पिछले पंद्रह-बीस दिनों में दिल्ली बाजार में गेहूं की कीमतों में करीब 40-50 रुपये की तेजी आकर भाव 1090-1100 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं। उधर दक्षिण भारत में भी गेहूं के भाव बढ़कर 1260-1265 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं। पंजाब और हरियाणा का ज्यादातर गेहूं एफसीआई खरीद चुकी है इसीलिए वर्तमान में गेहूं की सप्लाई उत्तर प्रदेश से ही हो रही है। उत्तर प्रदेश की मंडियों से हर महीने 70 से 80 हजार टन गेहूं दक्षिण भारत की मिलों में पहुंच रहा है। चालू महीने में आवक कम रहने से गेहूं की कीमतों में 20-25 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आने की संभावना है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें