कुल पेज दृश्य

17 अगस्त 2009

'अनाज' लगाएगा मुद्रास्फीति की बढ़ती दर पर लगाम

मुंबई: इस साल कम वर्षा के बावजूद अनाज का पर्याप्त भंडार उच्च मुद्रास्फीति की स्थिति से बचा सकता है। ब्रोकिंग कंपनी एंजेलकमोडिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, साल कम बारिश का प्रभाव खाद्य पदार्थों की कीमत पर पड़ सकता है जिससे मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। लेकिन, अनाज का पर्याप्त भंडार इस मोर्चे पर राहत दे सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2002-03 में अनाज भंडार के जारी होने से मुद्रास्फीति की बढ़ती दर को रोकने में मदद मिली थी। सरकार ने ऐलान किया है कि वर्ष 2009-10 के दौरान जनवितरण प्रणाली के तहज अनाज के वितरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिये उसके पास पर्याप्त खाद्यान भंडार है। एक जून की स्थिति के अनुसार सरकार के पास अनाज का भंडार 535 लाख टन था जबकि सरकार की सलाना जरूरत 496 लाख टन है। इसमें से चावल का भंडार 204। 03 लाख टन और 331। 22 लाख टन है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: