अहमदाबाद August 12, 2009
देश के अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंजों में से एक नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने गुजरात में कमोडिटी का स्पॉट एक्सचेंज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एक्सचेंज ने इसे शुरू करने के लिए गुजरात सरकार को पहले ही आवदेन सौंप दिया है। एनसीडीईएक्स अभी तक चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल में हाजिर कारोबार शुरू कर चुका है।
हाल में नियुक्त एनसीडीईएक्स के मुख्य कारोबार अधिकारी विजय कुमार ने कहा, 'अब हम गुजरात में यह कारोबार शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।'
यहां आपको बता दें कि एनसीडीईएक्स अहमदाबाद में गोल्ड के हाजिर कारोबार की सुविधा भी दे रहा है। हाल में एनसीडीईएक्स स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसपीओटी) और रिध्दी सिध्दी बुलियन लिमिटेड (आरएसबीएल) ने अहमदाबाद में अपना बुलियन स्पॉट एक्सचेंज शुरू किया है।
कुछ और नई जिंसों के वायदा कारोबार शुरु करने की संभावनाओं के बारे में विजय कुमार ने कहा कि एनसीडीईएक्स चाय, आंवला और मेंगो पल्प का वायदा कारोबार शुरु करने की संभावनाएं तलाश रहा है।
कुमार ने कहा, 'भारत आम का प्रमुख उत्पादक देश है। जल्दी खराब होने की वजह से वायु मार्ग से इसका निर्यात थोड़ा मंहगा साबित हो सकता है। इस समय देश में कई ऐसे कारोबारी हैं जो मेंगो पल्प का निर्यात करते हैं। इसे देखते हुए एक्सचेंज मेंगो पल्प वायदा शुरू करने के बारे में सोच रहा है।' हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोई समय सीमा बताने से इनकार कर दिया। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें