कुल पेज दृश्य

13 अगस्त 2009

त्योहारी मौसम ने बढ़ाई सोने की चमक

नई दिल्ली : त्योहारी मौसम आने से पहले सोने की मांग पूरी करने तैयारी हो रही है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 50 रुपए बढ़ गए और प्रति दस ग्राम 15,050 रुपए पर पहुंच गए। असल में त्योहारी मौसम को देखते हुए स्टॉकिस्टों और आभूषण बनाने वालों ने नई खरीदारी शुरू कर दी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की ओर से ताजा खरीदारी के कारण बुधवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई। आम तौर पर दुनियाभर के बाजारों में सोने की कीमत में जो उतार-चढ़ाव आता है, वैसा ही रुझान स्थानीय बाजार में देखने को मिलता है लेकिन जानकारों का कहना है कि इस बार ऐसा नहीं हुआ और वैश्विक रुझान यहां अपना असर डालने में असफल रहे।
लंदन में बुधवार को सोने के दाम में 5.85 डॉलर की गिरावट आई और यह 940.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 31 जुलाई के बाद से यह सबसे कम कीमत है। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के दाम 50 रुपए बढ़कर क्रमश: 15,050 रुपए और 14,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। दूसरी ओर सॉवरेन के दाम स्थिर बने रहे और यह 12,500 प्रति आठ ग्राम पर बना रहा। चांदी तैयार भी 23,100 रुपए प्रति किलो पर ठहरी रही लेकिन इसकी साप्ताहिक डिलीवरी में गिरावट में आई। साप्ताहिक डिलीवरी 85 रुपए घटकर 23,070 रुपए पर पहुंच गई। सट्टेबाजों की गतिविधियों में आई कमी की वजह से ऐसा हुआ। चांदी के सिक्कों की कीमत पर पूर्व स्तर पर ही बनी रही। खरीदी में इसके दाम 29,600 और बिक्री में 29,700 रुपए (प्रति सौ नग) बने रहे। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: