लखनऊ August 16, 2009
उत्तर प्रदेश में दाल और चीनी के बाद अब फलों के दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। थोक और फुटकर दोनो मंडियों में फलों की कीमतों ने आग लगा रखी है।
आवक की कमी और कमजोर फसल के चलते सेब अब तक के सबसे ज्यादा महंगे दामों पर बिक रहा है। पहली बार उत्तर प्रदेश में सेब की कीमत ने 150 रुपये किलो का आंकड़ा पार किया है। कुछ ऐसा ही हाल बाकी फलों का भी है जो कि ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं। आगे रमजान के महीने में फलों के दाम और चढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इस समय उत्तर प्रदेश की थोक मंडियों में महंगाई के चलते सेब की रोजाना उठान आधी से भी कम रह गई है फिर भी कीमतों में गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते 15 दिनों में उत्तर प्रदेश में अकेले सेब की कीमत में 70 फीसदी का उछाल दर्ज की गई है जिसने बीते सभी आंकड़ों को पार कर दिया है।
फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष रमेश सोनकर का कहना है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि मांग में कमी आने के बावजूद सेब की कीमत गिर नहीं रही है। उनका कहना है कि कमजोर फसल और उत्तराखंड में फसल के बर्बाद हो जाने के चलते ये हाल हो रहा है।
रमेश का कहना है कि पहले जब हिमाचली सेब की कीमत ऊपर जाती थी तो उत्तराखंड का सेब उसकी भरपाई कर देता था। लेकिन इस बार ऐसा नही हो रहा है क्योंकि मंडी में जो भी सेब हैं वे हिमाचल के है और उत्तराखंड से कोई माल आ ही नहीं रहा है।
कुछ ऐसा ही हाल अनार का है जोकि इस समय बाजार में 80 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। अनार की कीमत में भी बीते दस दिनो में 60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है। इस समय राजधानी लखनऊ की फुटकर फल मंडियों में अनार की कीमत 78 रुपये से लेकर 84 रुपये तक चल रही है। अच्छी आवक के बावजूद केले के कीमत भी थोक और फुटकर मंडियों में तेज बनी हुई है।
फल विक्रेताओं का कहना है कि जब तक बाकी के फलों में तेजी बनी रहेगी केले की कीमतों में भी गिरावट नही आएगी। केले की कीमत इस समय फुटकर मंडियों में 20 से 24 रुपये दर्जन के हिसाब से चल रही है जबकि 15 दिन पहले यही दाम 16 से 18 रुपये दर्जन के हिसाब से चल रहे थे। अन्य फलों में इस समय पपीता 30 रुपये किलो और अमरुद 24 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है।
गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में जरूरत की चीजों के दामों में तेजी आई है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तेजी अरहर की दाल और चीनी में देखी जा रही है। चीनी की कीमत इस समय फुटकर बाजार में 34 रुपये किलो चल रही है तो अरहर की दाल 74 से 86 रुपये किलो चल रही है। (BS Hindi)
17 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें