14 अगस्त 2009
लगातार 9वें हफ्ते महंगाई दर नेगेटिव ज़ोन में
मुंबई: महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नवहीं ले रहा। लगातार 9वें हफ्ते महंगाई दर फिर नेगेटिव ज़ोन में आंकी गई। 1 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर -1.74 परसेंट रही। इससे पहले वाले हफअते में ये आंकड़ा -1.58 परसेंट का था। 1995 के बाद पहली बार 6 जून 2009 को खत्म हुआ हफ्ता वो पहला हफ्ता था जब महंगाई दर नेगेटिव ज़ोन में पहुंची। इससे पहले महंगाई दर 1977 में नेगेटिव हुई थी। इस दौरान प्राइमरी और मैन्युफैक्चरिंग आर्टिकल्स के प्राइस इंडेक्सेस में 0.1 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें