01 अगस्त 2009
ड्यूटी फ्री रॉ शुगर मार्च तक आयात करने की अनुमति
केंद्र सरकार ने ड्यूटी फ्री रॉ शुगर के आयात की समय सीमा 31 मार्च 2010 तक बढ़ा दी है। इसके अलावा निजी और सार्वजनिक कंपनियों के लिए व्हाइट शुगर (तैयार चीनी) के आयात की समय सीमा भी 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है। कृषि मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को संसद में यह जानकारी दी। केंद्र ने इस साल की शुरूआत में चीनी और रॉ शुगर के आयात के लिए नियमों में छूट दी थी ताकि घरेलू बाजार में चीनी की कमी की भरपाई की जा सके। सितंबर में समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष में देश में 145 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है जो गत विपणन वर्ष से काफी कम है। गत वर्ष 263 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। पवार ने संसद को बताया कि सरकार के इन फैसलों से घरेलू बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें स्थिर रह सकेंगी। निजी कंपनियों के लिए शुल्क मुक्त व्हाइट शुगर के आयात की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी शुल्क मुक्त व्हाइट शुगर आयात की समय सीमा 1 अगस्त से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। उधर बांबे शुगर मर्च्ेट्स एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुवादिया ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा कि शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा बढ़ाए जाने का चीनी की कीमतों पर शायद ही कोई असर पड़े क्योंकि वैश्विक बाजार में रॉ शुगर की तेज कीमतों के कारण इसका आयात फिलहाल फायदेमंद नहीं है। आईसीई में गुरुवार को रॉ शुगर के वायदा भाव साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर रहे। घरेलू बाजार में इसकी कीमतें पिछले छह महीनों में 40 फीसदी बढ़कर 2,800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं। त्यौहारी सीजन होने के कारण अगले तीन से चार महीनों तक कीमतें तेज ही रहने की संभावना है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें