कुल पेज दृश्य

01 अगस्त 2009

खाद्य तेल पर सब्सिडी के लिए केंद्र तैयार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह राशन की दुकानों के जरिए सप्लाई के लिए आयातित खाद्य तेल पर प्रति लीटर 15 रुपये सब्सिडी देगी। हालांकि, केंद्र ने स्पष्ट किया है कि यह सब्सिडी तभी दी जाएगी जब राज्यों की ओर से इसके लिए मांग की जाएगी।खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि यदि राज्यों की ओर से मांग की जाएगी तो हम सार्वजनिक उपक्रमों से खाद्य तेल का आयात करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि राज्य आयातित खाद्य तेल को उठाने के लिए तैयार हैं तो हम प्रति लीटर 15 रुपये सब्सिडी जरूर देंगे। गौरतलब है कि सरकार ने राशन की दुकानों के जरिए गरीबों को वितरण के लिए आयातित खाद्य तेल पर प्रति लीटर 15 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला पिछले साल जुलाई में किया था, लेकिन कुछ राज्यों ने आयात की मांग रखने के बाद भी इसके स्टॉक को नहीं उठाया था। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने इस बार स्पष्ट कर दिया है कि राज्य अगर मांग करेंगे तभी वह सार्वजनिक उपक्रमों से खाद्य तेलों का आयात करने को कहेगी। पिछले साल के घटनाक्रम से सबक लेते हुए सरकार ने नया रुख अख्तियार किया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: