19 अगस्त 2009
जुलाई में सिर्फ 7.8 टन सोने का आयात
पिछले जुलाई माह के दौरान भारत में 7.8 टन सोने का आयात किया गया। पिछले साल जुलाई में आयात किए गए 24 टन सोने के मुकाबले इस जुलाई में निर्यात 67.5फीसदी गिर गया। यह जानकारी बांबे बुलियन एसोसिएशन ने दी है। बाबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया के अनुसार घरलू बाजार में सोने का भाव 14 से 15 हजार प्रति दस ग्राम के बीच चल रहा है। सोने का भाव ऊंचे होने के कारण सोने की मांग बहुत हल्की है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर वायदा सोने के भाव सोमवार को 14,865 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। दिल्ली में सोने के हाजिर भाव ख्म्क्स्त्रक् रुपये प्रति दस ग्राम है। सोने का आयात इस साल के शुरू से ही हल्का चल रहा है। जनवरी से जुलाई तक इस साल 59.4 टन सोने का आयात किया गया जबकि पिछले साल इस दौरान 163 टन सोने का आयात हुआ था। एसोसिएशन के अनुसार जनवरी में सोने का आयात सिर्फ 1.8 टन रहा जबकि फरवरी व मार्च में कोई आयात नहीं हुआ। अप्रैल में 20 टन सोने का आयात हुआ। अप्रैल में अक्षय तृतीया के मौके पर मांग निकलने से आयात बढ़ा था। मई व जून माह के दौरान सोने का आयात करीब 39 टन सोने का आयात हुआ।यूरोप में सोने के भाव गिरलंदन। कई मुद्राओं के विरुद्ध अमेरिकी डॉलर मजबूर होने और क्रूड ऑयल के भाव दो फीसदी गिरने से कीमती धातुओं के दाम गिर गए। सोने के हाजिर भाव 937.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रह गया। शुक्रवार को इसके भाव 945 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी सोने के भाव 8.40 डॉलर गिरकर 940.20 डॉलर प्रति औंस रह गए। विश्लेषण कंपनी कामर्स बैंक के माइकेल केंपिंस्की ने कहा कि सोने के भाव मुद्राओं की विनिमय दर के आधार पर बदल रहे हैं। यूरो और डॉलर की एक्सचेंज रेट एक सीमा के बीच ऊपर-नीचे जा रही है। अगस्त के शुरू में सोना 970 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गया था। (रॉयटर्स)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें