कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2009

तेजी थामने के लिए हल्दी वायदा पर 5 फीसदी विशेष मार्जिन

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने हल्दी की कीमतों में भारी तेजी पर अंकुश लगाने के लिए हल्दी के वायदा सौदों पर 5 फीसदी अतिरिक्त विशेष मार्जिन लगा दिया है। एनसीडीईएक्स ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि कीमतों में स्थिरता लाने के लिए हल्दी के वायदा कारोबार पर मौजूदा पांच फीसदी मार्जिन के अतिरिक्त पांच फीसदी अतिरिक्त विशेष मार्जिन तत्काल प्रभाव से लगाया गया है। एनसीडीईएक्स के अनुसार हल्दी के मौजूदा खड़े सौदों के अलावा नए सौदों पर 10 फीसदी विशेष लागू होगा। हैदराबाद स्थित कमोडिटी ब्रोकरेज कर्वी कॉमट्रेड के विश्लेषक वीरेश हिरेमथ ने कहा कि आमतौर पर अतिरिक्त मार्जिन कमोडिटीज की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी को रोकने के लिए लगाया जाता है। लेकिन यह कदम हल्दी की भारी बढ़ोतरी को रोकने में कामयाब होना मुकिश्ल है क्योंकि तेजी के हल्दी के फंडामेंटल जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे हल्दी उत्पादक राज्यों में कमजोर बारिश के कारण हल्दी की बुवाई कम हुई है और उत्पादन घटने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्यात की मांग बढ़ने के कारण भी हल्दी की कीमतें बढ़ रही हैं। केवल तीन सप्ताह में हल्दी की कीमतें 21.33 फीसदी बढ़ गए हैं। चारों ओर से मजबूती मिलने से हल्दी के भाव बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्पेशन मार्जिन लगाने से तेजी को थामना संभव नहीं होगा। सोमवार को देश के प्रमुख हल्दी कारोबार केंद्र आंध्र प्रदेश के निजामाबाद में हल्दी के हाजिर भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। एनसीडीईएक्स में अगस्त के लिए वायदा सौदे 1.82 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 6,592 प्रति क्विंटल रहे। इसी तरह सितंबर के लिए वायदा सौदे भाव में दो फीसदी बढ़ोतरी के साथ 6,449 रुपये प्रति क्विंटल रहे। (Busienss Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: