13 अगस्त 2009
जून माह में भारत का काजू निर्यात 16 फीसदी घटा
वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते देश से जून में पिछले साल के मुकाबले काजू (करनाल) निर्यात 16 फीसदी कम रहा। इस दौरान 9035 टन काजू का निर्यात किया गया। वहीं चालू वर्ष की पहली छमाही में 51,738 टन काजू का निर्यात हुआ जो पिछली समान अवधि के मुकाबले करीब 12 फीसदी कम है। वहीं दूसरी ओर वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान काजू के उत्पादन में इजाफा हुआ है।केश्यू एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव शशि वर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया भारत से सबसे अधिक काजू का निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) को किया जाता है लेकिन इस बार आर्थिक मंदी के कारण अमेरिका को होने वाले काजू के निर्यात कमी आई है। अमेरिका के अलावा अन्य काजू आयातक देशों ने भी काजू का आयात कम किया है। यही कारण है कि चालू वर्ष के जून में पिछले जून के मुकाबले काजू निर्यात में 16 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान 237 करोड़ रुपये के 9,035 टन काजू का निर्यात हुआ। पिछली समान अवधि में 297 करोड़ रुपये के 10,734 टन काजू का निर्यात हुआ। काउंसिल के आंकडों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 26,295 टन काजू का निर्यात हुआ जो पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 15 फीसदी कम है।वहीं वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 1.09 लाख टन काजू का निर्यात हुआ। जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में यह आंकडा़ 1.14 लाख टन पर था। इस दौरान सबसे अधिक 36565 टन काजू अमेरिका को निर्यात हुआ। पिछले वित्त वर्ष में 42694 टन काजू का निर्यात हुआ था। अमेरिका के बाद 13608 टन नीदरलैंड को, 14100 टन संयुक्त अरब अमीरात को काजू निर्यात हुआ। देश में काजू के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। डीसीसीडी के अनुसार वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान देश में 6.95 लाख टन काजू का उत्पादन हुआ, इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकडा़ 6.65 लाख टन था। वहीं देश में होने वाले कच्चे काजू के आयात में भी हल्की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान कच्चे काजू का आयात 0.02 फीसदी घटकर 6.05 लाख टन रहा।उल्लेखनीय है कि अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, मिडिल ईस्ट, जापान और सिंगापुर आदि भारत के काजू के आयातक देश है। देश में काजू का उत्पादन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों में प्रमुखता से किया जाता है। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 2.25 लाख टन काजू का उत्पादन महाराष्ट्र में, 1.12 लाख टन आंध्र प्रदेश में, 75 हजार टन केरल में और 95 हजार टन काजू का उत्पादन उडीसा में हुआ। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें