04 जून 2010
बीटी कॉटन बीज के समान मूल्य की मांग
किसान संगठनों ने बीटी कॉटन के बीजों में देशव्यापी एकरूपता लाने की मांग उठाई हैं। किसान संगठनों ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा है कि पूर देश में बीटी कॉटन के बीज के दाम एक समान होने चाहिए। किसान नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरश सिरोही ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर बहुराष्ट्रीय बीज कंपनी को देय रायल्टी में कमी करने की भी मांग की है। सिरोही ने बताया कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात ने पहल करते हुए बीटी प्रौद्योगिकी पर मोनसेंटों की रायल्टी कम कर दी है।किसानों को बीटी कपास के बीज का 450 ग्राम का पैकेट 750 रुपये में मिल रहा है। सिरोही ने बताया कि आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बीटी की किस्म बॉलगार्ड-1 पर मोनसेंटो 96.15 रुपये और बॉलगार्ड-2 पर 165.45 रुपये रायल्टी ले रही है। जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में इन दोनों किस्मों के बीटी कॉटन बीज पर क्रमश: 150 रुपये और 248.18 रुपये प्रति पैकेट रॉयल्टी कंपनी वसूल रही है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें