अहमदाबाद June 21, 2010
मॉनसून के पहले की फुहारों के बाद गुजरात में खरीफ की फसलों की बुआई शुरू हो गई है। राज्य के कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक खरीफ सत्र में राज्य में करीब 2.81 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन पर इस सत्र में बुआई होगी।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- पिछले 2-3 दिनों में राज्य में बारिश हुई है और बुआई का काम प्रगति पर है। खासकर कपास और मूंगफली की बुआई शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में मॉनसून की प्रगति के साथ ही अन्य फसलों की बुआई भी रफ्तार पकड़ लेगी।
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2009 में खरीफ सत्र में बुआई का कुल क्षेत्रफल 85-86 लाख हेक्टेयर था। इसके चलते कृषि के जानकार बुआई के आंकड़ों पर कोई संदेह नहीं जता रहे हैं। उनका कहना है कि निश्चित रूप से इस साल कपास के रकबे में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि पिछले सत्र में कपास किसानों को बेहतर मुनाफा हुआ था। (बीएस हिंदी)
22 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें