22 जून 2010
विदेश में सोना तो घरेलू बाजार में चांदी रिकॉर्ड लेवल पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और घरलू बाजार में चांदी के भाव बढ़कर नए शिखर पर पहुंच गए। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने उच्चतम स्तर 1,265 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू लिया, तो दिल्ली में चांदी का भाव बढ़कर 30,180 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डॉलर कमजोर होने और यूरो जोन के कर्ज संकट के कारण निवेशकों की सोने में खरीद बढ़ती ही जा रही है। खास बात यह भी रही है कि सोने के दाम घरेलू बाजार में सिर्फ 3।5 फीसदी बढ़े हैं जबकि विदेशी बाजार में छह फीसदी से ज्यादा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि यूरोप में सरकारी प्रतिभूतियों की साख घट रही है। इसीलिए निवेशक सोने की खरीद को तरजीह दे रहे हैं। यही कारण है कि सोने की कीमतें बढ़कर नए शिखर पर पहुंच गई हैं। पिछले एक महीने में विदेशी बाजार में सोने का भाव 75 डॉलर प्रति औंस बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 मई को सोने का भाव 1,190 डॉलर प्रति औंस था जो सोमवार को बढ़कर 1,265 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि ऊंचे दाम पर मुनाफावसूली आने से 1,257 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। उन्होंने बताया कि भाव ऊंचे होने के कारण घरलू बाजार में सोने के गहनों की मांग घटकर महज 25 फीसदी रह गई है। ग्राहक सोने की कीमतें नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से यूरोप की आर्थिक स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आ पा रही है। उसे देखते हुए अभी घरलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना कम ही है। एंजिल कमोडिटी के बुलियन विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से घरलू बाजार में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले कम बढ़े हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले दो सप्ताह में करीब दो रुपये मजबूत हुआ है। सोमवार को यह 45.74 रुपये के स्तर पर गया। घरलू बाजार में 19 मई को सोने का भाव 18,450 रुपये प्रति दस ग्राम था जो सोमवार को बढ़कर 19,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस तरह घरलू बाजार में भाव बमुश्किल 3.5 फीसदी बढ़े हैं जबकि विदेशी बाजार में भाव छह फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं।दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि घरलू बाजार में चांदी के भाव बढ़कर सोमवार को नए रिकार्ड स्तर 30,180 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। हालांकि इन भावों में औद्योगिक मांग कमजोर देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी का भाव बढ़कर 19.29 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि 18 जून को इसका भाव 19.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।बात पते कीग्राहक सोने की कीमतें नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से यूरोप की आर्थिक स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आ रही है। उसे देखते हुए अभी घरलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना कम ही है। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें