16 जून 2010
यूरो संकट से 20 हजार के पार पहुंचेगा सोना!
स्टॉक मार्केट में हलचल के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव निकट भविष्य में 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का आंकड़ा छू लें, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। विश्लेषकों का कहना है कि यूरो संकट के कारण पैदा हुए हालात में निवेशकों के लिए सोना सबसे सुरक्षित निवेश बन गया है। एसएमसी ग्लोबल के वाइस प्रेसीडेंट राजेश जैन का कहना है कि यूरो जोन में अनिश्चित का माहौल होने के कारण निवेशक अपना पोर्टफोलियो दुरुस्त कर रहे हैं और वे सोने जैसे सुरक्षित निवेश में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट में भारी उथल-पुथल होने के कारण निवेशकों की दिलचस्पी इसमें कम हो रही है। घरेलू बाजार में पिछले 15 दिन के दौरान सोने के दाम 18 से 19 हजार रुपये के बीच बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूरो जोन में कर्ज संकट और बढ़ता है तो सोने में ताजा लिवाली निकल सकती है। इससे विदेश में सोने के भाव चढ़ने लगेंगे। विदेश में तेजी आने से घरेलू बाजार में सोने के दाम 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का आंकड़ा छू लेंगे। गत दिवस मूडीज ने ग्रीस की क्रेडिट रटिंग घटाकर जंक के दर्जे पर ला दी है। इससे वैश्विक आर्थिक सुधार प्रभावित होने के अंदेशे से अमेरिका में स्टॉक मार्केट गिर गया। ऐसे हालात में विश्लेषकों को सोने में तेजी की एक और लहर आने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी हैड कुलजीत कटारिया ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के बार में अनिश्चितता के कारण तमाम कमोडिटीज में सोना सबसे आकर्षक बना हुआ है। जल्दी ही सोने के दाम 19500 रुपये का स्तर छू लेंगे और अगले दो माह में यह कीमती धातु 20 हजार का स्तर छू लेगी।विदेश में तेजी, घरेलू बाजार में सुस्तीनई दिल्ली। ऊंचे भाव में गहनों की मांग कमजोर होने से सोने और चांदी में नरमी दर्ज की गई। दिल्ली में मंगलवार को सोने में 85 रुपये की गिरावट आकर भाव 18,940 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। इस दौरान चांदी 100 रुपये घटकर 29,550 रुपये प्रति किलो रह गई। विश्व बाजार में सोने में दो डॉलर की तेजी आकर भाव 1,222 डॉलर प्रति औस हो गए। हालांकि विदेशी बाजार में भाव बढ़े हैं लेकिन घरेलू बाजार में ऊंचे दाम पर मांग कम होने से गिरावट आई है। (ब्यूरो)चांदी का भाव भी विदेशी बाजार में निवेशकों की मांग से बढ़कर 18.33 डॉलर प्रति औंस हो गए। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें