नई दिल्ली June 14, 2010
चीन में एल्युमीनियम की मांग बढऩे के संकेत मिलने लगे है, जिससे इसके दाम और चढऩे की संभावना है। ऐंजल ब्रोकिंग के धातु विश्लेषक अनुज गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि एल्युमीनियम के प्रमुख उपभोक्ता देश चीन में ऑटो बिक्री की रफ्तार जारी है, इस वजह से वहां एल्युमीनियम की मांग बढऩे लगी है। उनका कहना है कि मई माह के दौरान चीन में एल्युमीनियम का आयात 1।2 फीसदी बढ़कर 94,487 टन हो गया , जबकि निर्यात में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है। इस तरह चीन में एल्युमीनियम की मांग बढ़ी है। इससेे पहले चीन से एल्युमीनियम का निर्यात बढ़ रहा था। दिल्ली स्थित नीलकंठ मेटल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक महेंद्र अग्रवाल के अनुसार भारत में भी ऑटो की बिक्री लगातार बढ़ रही है। आगे भी ऑटो उद्योग में एल्युमीनियम की मांग और बढऩे की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले समय में एल्युमीनियम की कीमत बढऩे की उम्मीद है। हालांकि इसमें बढ़ोतरी यूरो जोन के आर्थिक संकट पर काफी हद तक निर्भर करेगी। गुप्ता का कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कहना है कि एल्युमीनियम के दाम काफी नीचे आ चुके है। इस वजह से भी कीमतों में बढ़ोतरी को बल मिलने की उम्मीद है।लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम तीन माह अनुबंध के दाम 1964 डॉलर प्रति टन पर चल रहे हैं । पिछले तीन-चार दिन के दौरान इसकी कीमतों में करीब 150 डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। वही घरेलू हाजिर बाजार में एल्युमीनियम के दाम 95 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में एल्युमीनियम जून अनुबंध के दाम दो दिन में करीब 88 रुपये से बढ़कर 91.15 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। बीते दिनों में यूरोप संकट की वजह से एल्युमीनियम की कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है। धातु विश्लेषक अभिषेक शर्मा का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद से अब तक एल्युमीनियम की कीमतों में 20 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। उनका कहना है कि ग्रीस में आर्थिक संकट की वजह से एल्युमीनियम के दाम घटने लगे थे, इसके बाद इटली, पुर्तगाल, स्पेन और हंगरी में आर्थिक संकट के कारण एल्युमीनियम सहित सभी बेसमेटल की कीमतों में भारी कमी आई है। एल्युमीनियम का 43 फीसदी उत्पादन एशिया में होता है। इसके बाद 24 फीसदी यूरोप और 22 फीसदी अमेरिका में होता है। इसका सबसे अधिक उपयोग 26 फीसदी वाहन, 22 फीसदी पैकेजिंग और निर्माण क्षेत्र में किया जाता है। (बी स हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें