09 जून 2010
सोने का एक और सुनहरा रिकॉर्ड
सोने में तेजी का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में भी सोना मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 300 रुपये की और तेजी के साथ 19,300 रुपये प्रति दस ग्राम के शिखर को छू गया। इस दौरान चांदी भी 1,100 रुपये की तेज उछाल के साथ 29,700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंची।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि यूरोप में गहराए आर्थिक संकट और चीन में मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ में गिरावट के कारण निवेशकों को सोने में निवेश सुरक्षित लग रहा है। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के कारण भी निवेशक सोने में निवेश को तरजीह दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना 1,246 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया, जबकि सोमवार को इसका भाव 1,240 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। तकरीबन 20 दिनों में ही विदेशी बाजार में सोने के भाव 66 डॉलर प्रति औंस बढ़ चुके हैं। गत 21 मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,180 डॉलर प्रति औंस था। दिल्ली बुलियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी। के. गोयल ने बताया कि इससे पहले एक जून को सोने ने 19,050 रुपये प्रति दस ग्राम का रिकॉर्ड बनाया था। मंगलवार को इसमें 300 रुपये की और तेजी आई। हालांकि, ऊंचे दाम पर घरेलू बाजार में ग्राहकी कमजोर ही रही। गीताजंलि ग्रुप के चेयरमैन मेहुल चौकसी ने बताया कि यूरोप में कर्ज संकट से ही विदेशी बाजार में सोने के भाव बढ़ रहे हैं। इसी का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें