09 जून 2010
कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार बढ़ा
देशभर में सक्रिय 23 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार अप्रैल व मई में 61फीसदी बढ़कर 15,87,023 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मार्केट रग्यूलेटर फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) के अनुसार निवेशकों की दिलचस्पी बुलियन, मेटल्स और एनर्जी कमोडिटी में ज्यादा बढ़ी, इसी वजह से कारोबार में इतनी बढ़त दर्ज की गई। एफएमसी के मुताबिक पिछले साल समान अवधि में एक्सचेंजों में 9,87058 करोड़ का वायदा कारोबार हुआ था। मेटल्स में कॉपर और जिंक में कारोबार दोगुना से ज्यादा बढ़कर 4,34,633 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जबकि पिछले साल 179,356 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में सोना और चांदी में भी कारोबार काफी बढ़ा। इस दौरान कारोबार 699,833 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसमें 62 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। एग्री कमोडिटी में कारोबार 10 फीसदी बढ़कर 173,938 करोड़ रुपये हो गया। एनर्जी यानि क्रूड ऑयल और कोयला में कारोबार 28 फीसदी वृद्धि के साथ 278,610 करोड़ रुपये हो गया।एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय एक्सचेंज एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स, एनएमसीई और आईसीईएक्स का संयुक्त कारोबार इस अवधि में 12,90,109 करोड़ रुपये रहा। देश में इन चार राष्ट्रीय एक्सचेंजों के अलावा 19 क्षेत्रीय एक्सचेंजों में वायदा कारोबार होता है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें