कुल पेज दृश्य

03 जून 2010

गेहूं की सरकारी खरीद छह फीसदी कम

नई दिल्ली। चालू विपणन सीजन 2010-11 में गेहूं की सरकारी खरीद छह फीसदी कम हुई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू विपणन सीजन में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 224 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई है। पिछले साल की समान अवधि में 238.73 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। केंद्रीय पूल में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले पंजाब और हरियाणा में खरीद 31 मई को पूरी हो चुकी है। उत्पादक राज्यों की मंडियों में गेहूं की दैनिक कम हो गई है इसीलिए चालू खरीद सीजन में कुल खरीद 230 लाख टन से भी कम रह सकती है। पिछले साल एफसीआई ने 253.81 लाख टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा था। पिछले साल इन दिनों उत्पादक मंडियों में करीब 86 हजार टन गेहूं की दैनिक आवक हो रही थी जबकि इस समय दैनिक आवक घटकर मात्र 12 हजार टन रह गई है। केंद्रीय पूल में गेहूं की खरीद में 85 फीसदी योगदान देने वाले प्रमुख उत्पादक राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खरीद में कमी आई है। पंजाब से चालू विपणन सीजन में अभी तक 101.78 लाख टन गेहूं ही एमएसपी पर खरीदा गया है जबकि पिछले साल इस समय तक 107.17 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। इसी तरह से हरियाणा से भी चालू खरीद सीजन में 63.35 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 69.01 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, जो गेहूं उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है, में चालू विपणन सीजन में समर्थन मूल्य पर 16.32 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है। जबकि पिछले साल इस समय तक 30.90 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। मध्य प्रदेश और बिहार में जरूर चालू खरीद सीजन में गेहूं की खरीद में बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश में अभी तक 35.28 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 17.81 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही है। चालू विपणन खरीद सीजन के लिए जहां केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है वहीं मध्य प्रदेश सरकार किसानों से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद कर रही है। बिहार में चालू खरीद सीजन में गेहूं की खरीद 1.44 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 43 हजार टन ही गेहूं खरीदा गया था। अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान से चालू सीजन में 4.74 लाख टन और उत्तराखंड से 86 हजार टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इन राज्यों से क्रमश: 11.2 लाख टन और 1.20 लाख टन की खरीद हुई थी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: