कुल पेज दृश्य

04 जून 2010

उत्तर भारत में मांग से मई में सीमेंट उत्पादकों का शानदार प्रदर्शन

मुंबई June 03, 2010
घरेलू सीमेंट उद्योग ने अप्रैल की तुलना में मई महीने में बेहतर वृद्धि दर हासिल की है। हालांकि पूरे महीने कीमतों पर दबाव बना रहा। पिछले महीने की तुलना में मध्य भारत, पूर्वी राज्यों और बिहार में मांग में तेजी रही। उद्योग के विश्लेषकों के मुताबिक मांग में वृद्धि 9-10 प्रतिशत के करीब रह सकती है। यह संकेत कुछ बड़ी कंपनियों के आंकड़ों से मिल रहे हैं। बहरहाल उनका कहना है कि सही तस्वीर तभी उभरकर आ सकती है, जब उद्योग जगत के संपूर्ण आंकड़े सामने आ जाएंगे। अप्रैल महीने में वृद्धि दर सिमटकर 8।56 प्रतिशत रह गई थी, जिससे विश्लेषकों को थोड़ा आश्चर्य हुआ था। सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) अगले सप्ताह सीमेंट उद्योग के आंकड़े जारी करेगी। उद्योग के जानकारों का कहना है कि दक्षिण भारत में स्थिति बेहतरीन नहीं रही है। उनका कहना है- सीमेंट डीलरों से संकेत मिले हैं कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित मध्य क्षेत्र में बेहरीन तस्वीर रही। श्री सीमेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरि मोहन बांगड़ ने कहा- मई महीने में उत्तर भारत में मांग बेहतर रही। हमने जितना उत्पादन किया था, उसकी खपत आसानी से हो गई। स्विस कंपनी होलसिम की सहयोगी अंबुजा सीमेंट ने मई महीने में पिछले साल की तुलना में 13.4 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की और उसकी लदान 18.6 लाख टन हो गई। वहीं बिड़ला समूह के समृद्धि सीमेंट और अल्ट्राटेक ने 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है और उसकी लदान बढ़कर 33.5 लाख टन हो गई। उत्तर भारत की बड़ी कंपनी जय प्रकाश एसोसिएट्स ने मई महीने में 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33.5 लाख टन सीमेंट का लदान किया है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: