कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2009

खाड़ी देशों के निर्यातकों की मांग घटने से इलायची नरम

खाड़ी देशों के आयातकों की मांग घटने और ग्वाटेमाला में नई फसल की आवक शुरू होने से इलायची की कीमतों में नरमी आई है। ऊंचे भावों में घरेलू मांग भी करीब 10 फीसदी घटी है। जिससे नीलामी केंद्रों पर पिछले दो-तीन दिनों में इसकी कीमतों में 40-50 रुपये प्रति किलो (7-8 फीसदी) की गिरावट आई है। बिजनेस भास्कर ने अपने 31 अक्टूबर के अंक में इलायची के दाम घटने की संभावना जताई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची के दाम 18-20 डॉलर प्रति किलो बोले जा रहे हैं जबकि ग्वाटेमाला के निर्यातक 14 से 15 डॉलर प्रति किलो के ऑफर दे रहे हैं। ऐसे में इसकी मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की आशंका है। मुंबई स्थित मैसर्स सैमक्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मूलचंद रुबारल ने बताया कि बकरीद के बाद से इलायची की खाड़ी देशों से मांग घटी है। इसके अलावा भाव ऊंचे होने के कारण घरेलू मांग भी पहले की तुलना में करीब दस फीसदी कम हुई है। साथ ही ग्वाटेमाला में नई फसल की आवक शुरू हो गई है। ग्वाटेमाला के निर्यातक भाव घटाकर बिकवाली कर रहे हैं। इसलिए घरेलू बाजार में इलायची की मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। ग्वाटेमाला में इलायची का उत्पादन घटकर 15-16 हजार टन होने की संभावना है जो कि पिछले साल के 17 हजार टन से कम है। भारत में चालू फसल सीजन में इलायची का उत्पादन बढ़कर 12,500 से 13,000 टन होने की उम्मीद है।भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान देश से इलायची का निर्यात बढ़कर 620 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 310 टन का ही हुआ था। केरल की कुमली मंडी स्थित मैसर्स अग्रवाल स्पाइसेज के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि नीलामी केंद्रों पर इलायची की आवक बढ़कर 350-400 टन साप्ताहिक की हो गई है। अभी तीसरी तुड़ाई चल रही है तथा चालू महीने के अािखर में चौथी तुड़ाई शुरू हो जाएगी। तीसरी और चौथी तुड़ाई में बोल्ड क्वालिटी (7.5-8 एमएम) की आवक ज्यादा होती है। वैसे भी घरेलू फसल की पैदावार पिछले साल से बढ़ने की संभावना है। पिछले साल देश में 11,500 टन इलायची की पैदावार हुई थी जबकि चालू सीजन में 12,500 टन से ज्यादा उत्पादन होने की संभावना है। निर्यातकों के साथ घरेलू मांग में कमी आने से पिछले दो-तीन दिनों में नीलामी केंद्रों पर 6.5 एमएम इलायची के भाव घटकर 760-770 रुपये, 7 एमएम के भाव 790 से 800 रुपये, 7.5 एमएम के 840 से 850 रुपये और 8 एमएम इलायची के भाव 870 से 880 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। इस दौरान इसकी कीमतों में 40 से 50 रुपये प्रति किलो की का मंदा आया है।rana@businessbhaskar.net (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: