इसके अलावा जनवरी के लिए सरकार ने जारी की 16.4 लाख टन चीनी
नई दिल्ली December 30, 2009
सरकार ने चीनी के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध को 9 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2010 तक कर दिया है। जिंस बाजार के नियामक वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बीसी खटुआ ने यह जानकारी दी।
खटुआ ने कहा, 'प्रतिबंध अगले साल सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।' उल्लेखनीय है कि सरकार ने चीनी की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए 26 मई 2009 को इसके वायदा कारोबार को प्रतिबंधित कर दिया था।
खटुआ ने कहा कि नियामक अगले साल अक्टूबर में शुरू होने वाले चीनी सीजन के समय इस प्रतिबंध की फिर समीक्षा करेगा। विशेषज्ञों ने सरकार के इस फैसले को अपेक्षित बताया है। इस बीच सरकार ने जनवरी के लिए 16.4 लाख टन चीनी जारी कर दी है। यह मात्रा जनवरी 2009 में जारी की गई 17.01 लाख टन चीनी से 3.64 फीसदी कम है।
कम उपलब्धता की वजह से पिछले 6 महीने के दौरान जारी हुई चीनी में यह सबसे कम है। हालांकि सरकार ने कहा है कि यह मात्रा जनवरी में देश की चीनी जरूरत पूरी करने को पर्याप्त हैं।
मालूम हो कि देश में चीनी का उत्पादन 30 सितंबर को समाप्त होने वाले मौजूदा सीजन में लगभग 1।6 करोड़ टन रहने का अनुमान है। वहीं इसकी मांग 2.3 करोड़ टन रहने का अनुमान है। 70 लाख टन की कमी को आयात के जरिए पूरा किया जाना है। (बीएस हिन्दी)
31 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें