30 दिसंबर 2009
सरकारी गेहूं सस्ता होते ही मंडियों में दाम गिरने लगे
केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं के दाम घटा दिए गए हैं। इससे मंडियों में गेहूं के दाम 50-75 रुपये प्रति क्विंटल घट गए हैं। मंगलवार को दिल्ली बाजार में गेहूं के दाम घटकर 1350-1360 रुपये और बंगलुरू में 1550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। एफसीआई के गेहूं का उठाव शुरू होने के बाद भाव में और भी 50-60 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।एफसीआई ने गेहूं की कीमत 1221 रुपये प्रति क्विंटल (लुधियाना से) तय की है। विभिन्न राज्यों के लिए इसमें परिवहन खर्च जोड़कर नीलामी के लिए रिजर्व मूल्य तय होगा। ऐसे में दिल्ली की फ्लोर मिलों के लिए गेहूं की निविदा भरने का रिजर्व मूल्य 1254।08 रुपये प्रति क्विंटल होगा है। इसी तरह से परिवहन लागत जोड़कर अन्य राज्यों के लिए रिजर्व मूल्य तय होंगे। सूत्रों के अनुसार एफसीआई ने कई राज्यों में निविदाएं मंगाई गई हैं। उम्मीद है कि उक्त गेहूं का उठान जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा जिससे गेहूं की कीमतों में और भी गिरावट आ जाएगी।रोलर फ्लोर मिल्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सचिव वीणा शर्मा ने बताया कि मूल्य घटने के बाद गेहूं दिल्ली की मिलों के लिए (पहुंच भाव) 1285-1290 रुपये प्रति क्विंटल होगा जबकि अभी हाजिर बाजार में भाव 1350-1360 रुपये प्रति क्विंटल है। इसीलिए इसकी कीमतों में और भी 50-60 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है।एसएस कॉमशिर्यल कंपनी के प्रोपराइटर सुरेंद्र गोयल ने बताया कि एफसीआई द्वारा ओएमएसएस के तहत गेहूं के भाव कम कर दिए जाने से बंगलुरू में गेहूं के भाव 1600 रुपये से घटकर 1550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। एफसीआई के गेहूं की निविदा भरने का रिजर्व मूल्य बंगलुरू में 1408 रुपये प्रति क्विंटल होगा जिससे गेहूं के मौजूदा भाव में और भी कमी आएगी। एफसीआई के गोदामों में पहली दिसंबर को 252 लाख टन गेहूं का भारी-भरकम स्टॉक बचा है जबकि नई फसल आने में अब मात्र ढ़ाई-तीन महीने का ही समय बाकी है। मार्च में मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की फसल की आवक शुरू हो जाती है तथा मध्य प्रदेश से एफसीआई की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मार्च के मध्य में खरीद शुरू हो जाती है। पहली अप्रैल से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी गेहूं की सरकारी खरीद हो जाती है इसलिए नए सीजन से पहले एफसीआई खुले बाजार में गेहूं बेचकर गोदाम खाली करने की कोशिश करेगी। केंद्र सरकार ने गेहूं की नई फसल के एमएसपी में मात्र 20 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1100 रुपये प्रति क्विंटल तय किए हैं। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें