25 दिसंबर 2009
अमेरिका में स्टॉक घटने से क्रूड ऑयल महंगा
दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता अमेरिका में क्रूड एवर्ं ईधन भंडार में आई कमी और डॉलर में ठहराव से मिले समर्थन के बाद गुरुवार को क्रूड ऑयल की कीमतें 77 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई। डॉलर में हाल ही में आई तेजी अमेरिका में घरों की बिक्री घटने की खबरों बाद ठहर गई। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदों को भारी झटका लगा था। इसके साथ ही क्रूड ऑयल के फरवरी वायदा भाव 73 सेंट्स बढ़कर 77.40 डॉलर प्रति बैरल रहे, जो 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। बुधवार को भी क्रूड में 2.27 डॉलर की तेजी दर्ज की गई थी। लंदन में ब्रेंट क्रूड 67 सेंट्स बढ़कर 76.12 डॉलर प्रति बैरल रहा। टोक्यो स्थित एस्टमैक्स कंपनी लिमिटेड के फंड मैनेजर टेसू इमोरी ने कहा कि क्रिसमस और छुट्टियों का सीजन नजदीक होने के चलते पिछले सप्ताह क्रूड ऑयल बाजार में मंदड़ियों का दबाव बना हुआ था, लेकिन अब यह तेजी पकड़ रहा है। अमेरिका के एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका का क्रूड ऑयल भंडार पिछले सप्ताह 49 लाख बैरल घटकर 3,275 लाख बैरल रह गया है। विश्लेषकों ने स्टॉक में 9 लाख बैरल कमी की संभावना जताई थी, लेकिन गिरावट उससे बहुत ज्यादा रही है।एक अन्य विश्लेषक पीटर कुलसन ने कहा कि मांग बढ़ने से यूरोप के प्रमुख निजी गैसोलिन और तेल भंडारों में भी कमी आई है। वहीं, विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रूड ऑयल उपभोक्ता जापान में भी पिछले सप्ताह तेल का भंडार घटा है। हालांकि इससे पहले यह आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें