नई दिल्ली December 21, 2009
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों की ओर से स्टॉक घटाए जाने की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज कच्चे तेल के वायदा भाव में 0।09 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।एमसीएक्स में कच्चे तेल का जनवरी अनुबंध 3 रुपये यानि 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 3,501 रुपये प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। इसका कारोबार 11,761 लाट में हुआ।कच्चे तेल का फरवरी सौदा 1 रुपया यानी 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 3,550 रुपये प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। इसका कारोबार 765 लाट में हुआ।
एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भावों में कहीं गिरावट, तो कहीं तेजी का रुख है। विश्लेषकों का कहना है कि ईरान-इराक सीमा पर तनाव बढऩे और क्रिसमस की छुट्टिïयों की वजह से कारोबारी असमंजस में हैं।सुबह के कारोबार में न्यूयार्क प्रमुख वायदा अनुबंध के तहत लाइट स्वीट क्रूड की जनवरी डेलिवरी 2 सेंट गिरकर 73.34 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।उधर ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की फरवरी डेलिवरी भी 36 सेंट चढ़कर 74.11 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। (बीएस हिन्दी)
21 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें