19 दिसंबर 2009
उत्पादन बढ़ने के बावजूद नेचुरल रबर में तेजी
नवंबर महीने में उत्पादन बढ़ने के बावजूद नेचुरल रबर की कीमतें पिछले एक सप्ताह में लगभग दस फीसदी बढ़ चुकी है। कोट्टायम में शुक्रवार को नेचुरल रबर आरएसएस-4 के भाव बढ़कर 138 रुपये और आरएसएस-5 के भाव 133 रुपये प्रति किलो हो गई। जबकि नवंबर में नेचुरल रबर का घरेलू उत्पादन बढ़कर 1.3 लाख टन रहा जो पिछले साल अक्टूबर के 95,550 टन से काफी ज्यादा है। टायर उद्योग की मांग बढ़ने और कुल उत्पादन कम होने से मौजूदा कीमतों में तेजी की ही संभावना है।आटोमेटिव टायर मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन (एटमा) के महानिदेशक राजीव बुद्धिराजा ने बताया कि वर्ष 2009-10 में टायर उद्योग की मांग में सात फीसदी का इजाफा होने की संभावना है। जबकि कुल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले लगभग दस फीसदी घट सकता है। इसीलिए उत्पादक बिकवाली भी कम कर रहे हैं जिससे तेजी को बल मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष में देश में नेचुरल रबर का कुल उत्पादन घटकर 8.75 लाख टन होने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर तक उत्पादन कम रहा था लेकिन उत्पादन का पीक सीजन होने के कारण पिछले दो महीनों अक्टूबर और नवंबर में उत्पादन बढ़ा है। उधर विदेशी बाजार में भाव लगातार बढ़ रहे हैं जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। इस समय सिंगापुर कमोडिटी एक्सचेंज (सीकॉम) में नेचुरल रबर की कीमतें बढ़कर 129-130 रुपये प्रति किलो हो गई हैं।मैसर्स हरिसंस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि पिछले दो महीने में विदेशी बाजार में भाव काफी बढ़े हैं जिससे नेचुरल रबर का आयात भी नहीं हो पा रहा है। रबर बोर्ड के मुताबिक अप्रैल से नवंबर तक भारत में 1.32 लाख टन नेचुरल रबर का आयात हुआ है जो कि पिछले साल के 60,026 टन से लगभग दोगुना है।इसमें अक्टूबर और नवंबर में आयात काफी कम हुआ है। अप्रैल से अगस्त तक भारत के मुकाबले विदेश में भाव करीब 18-20 रुपये प्रति किलो कम थे जिसके कारण आयात बढ़ा था लेकिन अब चूंकि विदेश में भाव भारत के लगभग बराबर ही हैं तथा आयातित रबर पर 20 फीसदी शुल्क है इसलिए आयात सौदे नहीं हो रहे हैं।रबर बोर्ड के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर तक नेचुरल रबर का उत्पादन 6.5 फीसदी घटकर 5.38 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5.76 लाख टन का हुआ था। इस दौरान इसकी कुल खपत 3.6 फीसदी बढ़कर 6.15 लाख टन की हुई है। इस समय देश में नेचुरल रबर का कुल स्टॉक 2.47 लाख टन का है जोकि पिछले साल 1.75 लाख टन का था। (उसिएन्स्स भास्कर.....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें