25 दिसंबर 2009
निवेश के लिए सोने का बेहतर विकल्प है हीरा
सोने की आसमान छूती कीमतों के कारण भारत में लोगों का रुझान निवेश के लिहाज से हीरों की ओर बढ़ रहा है और इसके चलते इसकी मांग में तेजी आई है। जियोलॉजीकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह बात कही। जीआईए की डायरेक्टर (भारत और मध्य पूर्व) निरुपा पांडेय भट्ट ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि निवेश के लिहाज से हीरा सोने के मुकाबले काफी अच्छा रिटर्न देता है। उन्होंने कहा कि रिटेलर्स से मिली रिपोर्टे के मुताबिक भारत में हीरा उद्योग का बाजार 1.5 अरब डॉलर है और भविष्य में इसमें शानदार बढ़ोतरी की संभावना है। सोने की कीमतें 17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई हैं, ऐसे में ग्राहकों को इस बात की उम्मीद है कि हीरे में निवेश रिटर्न के लिहाज से काफी फायदेमंद होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक मंदी का असर भारत में हीरों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। जीआईए का मुख्यालय अमेरिका में है और यह हीरों के कारोबार से संबंद्ध है। दुनिाभर में संस्थान की छह प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से सबसे बड़ी मुंबई में है। एक लाख वर्ग फीट में बनी यह प्रयोगशाला जून 2008 में स्थापित की गई थी। भट्ट ने कहा कि संस्थान पिछले पांच सालों में भारत में 5,000 लोगों को प्रशिक्षण दे चुका है। जीआईए हीरा एवं जवाहरात उद्योग में प्रशिक्षण देता है और चेन्नई में कई पाठ्यक्रम संस्थान फरवरी से शुरू करेगा। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें