24 दिसंबर 2009
किसानों को फायदे में हिस्सा दें चीनी मिलें : पवार
नई दिल्ली ।। खुदरा बाजार में चीनी की आसमान छूती कीमतों के बीच कृषि मंत्री शरद पवार ने चीनी मिलों को कहा कि वे किसानों को बढ़ते लाभ में हिस्सेदारी दें। यहां इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, चीनी की मौजूदा ऊंची कीमतों को देखते हुए चीनी मिलों को चाहिए कि वे गन्ना किसानों को बेहतर मूल्य का भुगतान करें। गौरतलब है कि खुदरा बाजार में चीनी की कीमतें पिछले एक साल में दोगुनी होकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई हैं। पवार ने चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने की चीनी मिलों की मांग खारिज करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए यह सही समय नहीं है। यह मांग मानना मुश्किल है क्योंकि लोग चीनी की ऊंची कीमतों का विरोध कर रहे हैं। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें