22 दिसंबर 2009
पंजाब, हरियाणा में गेहूं का रकबा घटेगा, उत्पादन नहीं
पंजाब और हरियाणा में गेहूं का बुवाई रकबा पिछले साल के मुकाबले थोड़ा घट सकता है। हालांकि दोनों ही राज्यों ने रबी सीजन में कुल 261।22 लाख टन गेहूं उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद जताई है।पंजाब के कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि राज्य में गेहूं की बुवाई का एरिया इस साल करीब पांच हजार हैक्टेयर घटकर 35.21 लाख हैक्टेयर रह सकता है। पिछले साल गेहूं की बुवाई 35.26 लाख हैक्टेयर में हुई थी। इसी तरह हरियाणा के कृषि विभाग के एक अधिकारी के अनुसार हरियाणा में एरिया सात हजार हैक्टेयर गिरकर 24.55 लाख हैक्टेयर रहने की संभावना है। पिछले साल 24.62 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई थी। पिछले साल गेहूं की बुवाई का एरिया दोनों ही राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।पंजाब में अब तक 34.86 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल अवधि में 35 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी थी। हरियाणा में 24.05 लाख हैक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है। पिछले साल वहां 24.55 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो गई थी। इस तरह हरियाणा में बुवाई का एरिया अभी 50 हजार हैक्टेयर कम है। दोनों राज्यों में गेहूं की बुवाई इस सप्ताह पूरी हो जाने की संभावना है। एक अधिकारी के अनुसार बाकी एरिया में बुवाई इस सप्ताह हो जाएगी।विशेषज्ञों का कहना है कि जिस एरिया में गेहूं का बुवाई नहीं हुई है। वहां जौ, दालें और तिलहन बोई गई है। गेहूं के रकबे में मामूली गिरावट आने के बावजूद अधिकारी आश्वस्त हैं कि इससे गेहूं के उत्पादन में कोई कमी नहीं आएगी। किसानों ने अच्छी वैरायटी के गेहूं की बुवाई की है।अधिकारी के अनुसार इस साल हम पैदावार बढ़ाकर ज्यादा गेहूं उगाने की कोशिश कर रहे हैं। रकबे में मामूली गिरावट से उत्पादन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। पंजाब में 146.60 लाख टन और हरियाणा में 114.62 लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज सुलभ कराने के लिए दोनों ही राज्यों ने डीबीडब्ल्यू 17 जैसी किस्मों के बीजों की व्यवस्था की है। पंजाब में 9.5 लाख क्विंटल और हरियाणा में 8.5 लाख क्विंटल बीज सुलभ कराए गए हैं। (बिसनेस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें