31 दिसंबर 2009
सप्लाई घटने से प्लास्टिक दाना छह फीसदी महंगा
प्लास्टिक दाने की सप्लाई कम होने के कारण इसकी कीमतों में करीब छह फीसदी का इजाफा हुआ हैं। कारोबारियों के मुताबिक आगे मांग सुधरने की संभावना से भी कीमतों में तेजी को बल मिला है। प्लास्टिक बाजार में पीपी-100 दाना की कीमत 77 रुपये से बढ़कर 82 रुपये, एलडी-40 दाना 78 रुपये से बढ़कर 82 , एलएलडीपी के दाम 78 रुपये से बढ़कर 83 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। बाजार में एचएम 76 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। सदर बाजार प्लास्टिक ट्रेडर एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुमार गर्ग ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दाने की सप्लाई करने वाली कंपनियों की ओर सप्लाई कम होने के कारण इसकी कीमतों में चार से सात रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है। उनका कहना है कि हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के प्लांटों में मेंटीनेंस का काम चलने के कारण इसकी सप्लाई कम हो गई है। उनका कहना है कि रिलायंस द्वारा प्लास्टिक दाने के दाम बढ़ाए जाने की संभावना है। इस वजह से भी मूल्यों में तेजी आई है। इसके अलावा नए साल पर पैकेजिंग उत्पादों की मांग में सुधार होने के कारण भी कीमतों में वृद्धि हुई है। प्लास्टिक कारोबारी राजेश मित्तल का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों में प्लास्टिक बैग की बिक्री पर काफी सख्ती बरतने के कारण इसकी मांग में खासी कमी आई है। इसका असर अन्य प्लास्टिक उत्पादों पर भी पड़ रहा है। क्रूड ऑयल के महंगा होने के कारण भी कीमतों में तेजी को बल मिला है। इन दिनों क्रूड ऑयल के दाम 79 डॉलर प्रति बैरल चल रहे हैं। लास्टिक कारोबारी राजेश मित्तल के अनुसार क्रूड ऑयल के महंगा होने के कारण कंपनियां इसके मूल्यों में बढ़ोतरी की हैं। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा प्लास्टिक थैली की बिक्री, खरीद और भंडारण पर पाबंदी का असर पॉलीथिन की बिक्री पर देखा जा रहा है। मित्तल का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों में प्लास्टिक बैग की बिक्री पर काफी सख्ती बरतने के कारण इसकी मांग में खासी कमी आई है। दिल्ली में करीब 4,000 इकाइयां प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती हैं और इस उद्योग से करीब दस हजार कारोबारी जुडे हैं। इसका सालाना कारोबार दस हजार करोड़ रुपये का है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें