कुल पेज दृश्य

2102365

30 दिसंबर 2009

फिलीपींस ने खरीदा 5.86 लाख टन चावल

फिलीपींस ने वियतनाम से 5,86,554 टन चावल 664।90 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) के भाव पर आयात करने के सौदे किए हैं। फिलीपींस की नेशनल फूड अथॉरिटी (एनएफए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वियतनाम सदर्न फूड कॉर्प. यानी विनाफूड-2 ने 25 फीसदी टूटे चावल निर्यात के लिए सौदे किए हैं। इसके लिए 15 दिसंबर को नेशनल फूड अथॉरिटी ने टेंडर आमंत्रित किए थे। वियतनामी कंपनी को यह डिलीवरी अगले वर्ष मार्च से जून के बीच होगी। विनाफूड-2 ने टेंडर की पूरी मात्रा करीब 6 लाख टन चावल सप्लाई का ऑफर दिया था, लेकिन उसे कम सप्लाई का टेंडर मिला। वर्ष 2010 के लिए सप्लाई सुनिश्चित करते हुए फिलीपींस ने नवंबर और दिसंबर के दौरान चार टेंडर जारी किए जिसमें उसने 18.2 लाख टन चावल खरीदा है। एनएफए के प्रवक्ता रेक्स ईस्टोप्रेज ने कहा कि एजेंसी हाल में और कोई टेंडर जारी नहीं करेगी, बल्कि सफलतापूर्वक मौजूदा सौदों की सप्लाई करने वालों को ही दुबारा ऑर्डर दिए जाएंगे। फिलीपींस विश्व का सबसे बड़ा चावल आयातक देश है। अगले वर्ष की जरूरतों को देखते हुए 30 लाख टन चावल आयात करने की संभावना है। फिलीपींस में तूफान से चावल की फसल को भारी नुकसान हुआ था। (बिसनेस भासकर)

कोई टिप्पणी नहीं: