कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2009

आवक घटने से मक्का में तेजी का रुख

देशभर में पिछले सप्ताह मक्का की आवक घटने से इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यूएस ग्रेन्स काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक मंडियों में आवक घटने से पिछले सप्ताह मक्का की औसत कीमतें 9,660 रुपये प्रति टन रही। यूएस ग्रेन्स काउंसिल के भारत में प्रतिनिधि अमित सचदेव ने कहा कि पिछले सप्ताह जो कीमतें रही हैं वह गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 20।6 फीसदी अधिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में पिछले सप्ताह मक्का के भाव 5.48 फीसदी बढ़कर 10,480 रुपये प्रति टन, तमिलनाडु में 3.3 फीसदी बढ़कर 8,930 रुपये प्रति टन और उत्तर प्रदेश में 0.16 फीसदी बढ़कर 10,250 रुपये प्रति टन रहे। वहीं, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भाव स्थित रहे। कर्नाटक में भाव 8,400 रुपये और महाराष्ट्र में 8,700 रुपये प्रति टन रहे, जबकि आंध्र प्रदेश में मक्का 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 8,500 रुपये प्रति टन रही और गुजरात में 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 10,000 रुपये प्रति टन भाव पिछले सप्ताह रहे। खरीफ सीजन करीब-करीब खत्म होने को है और उत्तर प्रदेश में आवक काफी घट गई है। जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में मांग अब भी अच्छी बनी हुई है। वहीं, वायदा में एनसीडीईएक्स में मक्का के भाव 2 से 2.6 फीसदी पिछले सप्ताह के दौरान गिरे। हाजिर बाजार में भी मक्का के भावों में गिरावट रही और भाव 1.2 से 2.5 फीसदी तक गिरे। निजामाबाद मंडी में भाव 1.36 फीसदी गिरकर 9343 रुपये प्रति टन रहे, जबकि करीमनगर में 1.26 फीसदी गिरकर भाव 9,105 रुपये प्रति टन रहे। जबकि दावानगर मंडी में भाव 2.46 फीसदी की गिरकर भाव 9,137 रुपये प्रति टन रहे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान मक्का में कई कारणों से तेजी का रुख रहा। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में ऊंची निर्यात खरीद, छुट्टियों के कारण सप्ताह में कम सत्र होने और कटाई में देरी जैसे कारणों से भावों में तेजी रही। मोटे अनाज की श्रेणी की अन्य कमोडिटी ज्वार के भाव 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 13,690 रुपये प्रति टन रहे जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 40 फीसदी ज्यादा हैं। मोटे अनाजों में तेजी के इस रुख ने इसे कैटल और पाल्ट्री फीड में उपयोग के लिए काफी महंगा बना दिया। ऐसे में मक्का की कीमतों पर काफी दबाव बना क्योंकि उन अनाजों के अभाव में मक्का ही केवल प्रयुक्त की जा सकती है। जौ के भाव पिछले सप्ताह 9.8 फीसदी की तेजी के साथ 9300 रुपये प्रति टन रहे। जौ पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10.4 फीसदी तेज रहा। वायदा बाजार में भी जौ में तेजी रही, जबकि जयपुर हाजिर बाजार में भाव 9,417 रुपये प्रति टन रहे। बाजरा के भाव भी 9890 रुपये प्रति टन पर स्थिर पिछले सप्ताह रहे, जो साप्ताहित आधार पर 21.6 फीसदी ऊपर रहे। बाजार गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.4 फीसदी तेज इस दौरान रहा। (बिसनेस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: