31 दिसंबर 2009
ग्वाटेमाला में उत्पादन घटने से भारतीय इलायची की मांग बढ़ी
ग्वाटेमाला में उत्पादन कम होने से भारतीय इलायची में निर्यात मांग बढ़ रही है। जिससे कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह में ही नीलामी केंद्रों पर इसकी कीमतों में करीब आठ फीसदी की तेजी आ चुकी है जबकि चालू महीने में वायदा बाजार में 10।6 फीसदी भाव बढ़ चुके हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में भारत से निर्यात में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। निर्यातकों की मांग बढ़ने से स्टॉकिस्ट की खरीद भी बढ़ी हुई है जिससे इलायची की तेजी को बल मिल रहा है।मुंबई स्थित मैसर्स सैमक्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मूलचंद रुबारल ने बताया कि ग्वाटेमाला में इलायची का उत्पादन घटने से भारत से निर्यात मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। चालू फसल सीजन में ग्वाटेमाला में इलायची का उत्पादन घटकर 15-16 हजार टन होने की संभावना है जो कि पिछले साल के 17 हजार टन से कम है। हालांकि भारत में चालू फसल सीजन में इलायची का उत्पादन पिछले साल के 11,000 टन से बढ़कर 12,500 से 13,000 टन होने की उम्मीद है। लेकिन निर्यातकों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ी हुई है जिससे तेजी को बल मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची के दाम बढ़कर 23-24 डॉलर प्रति किलो हो गए हैं जबकि ग्वाटेमाला की इलायची के भाव 20-21 डॉलर प्रति किलो चल रहे हैं लेकिन ग्वाटेमाला की बिकवाली कम आ रही है।भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान देश से इलायची का निर्यात बढ़कर 620 टन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 310 टन का ही हुआ था। केरल की कुमली मंडी स्थित मैसर्स अग्रवाल स्पाइसेज के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस की छुट्टियों के कारण नीलामी केंद्रों पर इलायची की आवक घट गई है। वैसे भी अब चौथी तुड़ाई समाप्त होने वाली है। तथा पांचवी व छटी तुड़ाई में बोल्ड क्वालिटी (7.5 और 8 एमएम) की इलायची की आवक कम रहेगी। इसीलिए बोल्ड क्वालिटी की इलायची की मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है।अग्रवाल ने बताया कि निर्यातकों के साथ घरेलू मांग अच्छी होने से पिछले एक सप्ताह में नीलामी केंद्रों पर 6.5 एमएम इलायची के भाव बढ़कर 880-900 रुपये, 7 एमएम के भाव 960 से 980 रुपये, 7.5 एमएम के 990 से 1000 रुपये और 8 एमएम इलायची के भाव 1020 से 1030 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इस दौरान इसकी कीमतों में 60 से 70 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में चालू महीने में इलायची की कीमतों में 10.6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। एक दिसंबर को जनवरी वायदा अनुबंध में इसके दाम 999 रुपये प्रति किलो थे जोकि बुधवार को बढ़कर 1105 रुपये प्रति किलो हो गए। rana@businessbhaskar.net (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें