मुंबई December 18, 2009
सोने के भाव से घबराकर अगर आप जेवर खरीदने से कतराने लगे हैं, तो आपके लिए एकदम नया तोहफा आया है - व्हाइट गोल्ड।
सोने की कीमतें जितनी तेजी से आगे भाग रही हैं ग्राहक ज्वैलरी स्टोरों से उतने ही पीछे भाग रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को खींचने के लिए आभूषण निर्माताओं ने एक नई किस्म की धातु पेश की है जो दिखने में एकदम शानदार होगी और जेब पर भी उसकी उतनी मार नहीं होगी।
व्हाइट गोल्ड इस नई धातु को नाम दिया गया है जिसे सोने, चांदी और प्लेटिनम की तिकड़ी को मिलाकर तैयार किया गया है। व्हाइट गोल्ड दिखने में चांदी और प्लेटिनम जैसा सफेद नजर आता है। सोने,चांदी और प्लेटिनम जैसी धातुओं को मिलाकर बनाए जाने के कारण यह कई दूसरी धातुओं के आभूषणों की तरह खराब (काला) नहीं होने वाला है। वजन में यह सोने से उन्नीस रहने वाला है। मतलब कम खर्च में ही काफी ज्वैलरी आ सकती है।
इंडियन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन संजय शाह का इस बारे में कहना है, 'बाजार में इस समय सोने से मिलती जुलती सस्ती धातु की मांग है। ग्राहकों के इस रुझान को देखते हुए हमने प्रमुख कीमती धातुओं को मिलाकर एक नई धातु के आभूषण उतारने की योजना बनाई है। सोने और प्लेटिनम जैसी कीमती धातुओं से बनी इस धातु का नाम व्हाइट गोल्ड है। इसमें 10-10 फीसदी सोना और फीसदी प्लेटिनम, 75 फीसदी चांदी और बाकी तांबा तथा मिश्र धातुएं होंगी।'
सोने की तुलना में यह काफी सस्ता है और ग्राहकों को रिटर्न वैल्यू 100 फीसदी मिलने की गारंटी दी जा रही है। फिलहाल व्हाइट गोल्ड की कीमत 4,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास रहने वाली है। इसके भाव तीनों धातुओं की कीमतों के उतार-चढ़ाव से तय होंगे।
संजय का कहना है कि अभी यह प्रयोग शुरुआती दौर में है और अगर यह कामयाब रहता है तो फिर देश भर में व्हाइट गोल्ड से बने गहने बेचे जाएंगे। बहरहाल सबसे पहले मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और हैदराबाद के बाजारों में व्हाइट गोल्ड चमक बिखेरता नजर आएगा।
हालांकि कुछ कारोबारी इस प्रयोग को लेकर सशंकित भी हैं। संगम चेन फर्म के निदेशक रमन सोलंकी कहते हैं कि यह विचार तो अच्छा है लेकिन लोग केवल फैशन के लिए ही सोना नहीं खरीदते बल्कि निवेश के लिए भी इसे खरीदा जाता है।
ऐसे में इस मिलावटी धातु में लोग शायद उतनी दिलचस्पी न लें। उमेदमल तिलोकचंद्र जावेरी के अध्यक्ष कुमार जैन व्हाइट गोल्ड के बारे में कहते हैं कि अभी तक बाजार में इसके आभूषण आए तो नहीं है लेकिन इसकी चर्चा जरूर है।
सोने का दर्द सताए तो व्हाइट गोल्ड का मरहम लगाएं
सोने-चांदी और प्लेटिनम से मिलाकर बनाया गया है व्हाइट गोल्ड सोने से वज़न में है हल्का, कीमत भी है काफी कम सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से ग्राहकों को लुभाने की नई कोशिशकुछ कारोबारी सफलता को आश्वस्त वहीं कुछ को है आशंका (बीएस हिन्दी)
19 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें