मंदी से निपटने के लिए एमएमटीसी पेश कर रही है मनचाही डिजाइन के आभूषण चुनने की सुविधा, वहीं प्रवासी भारतीय सोना बेचने में जुटे
मुंबई December 18, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र की धातुओं का कारोबार करने वाली फर्म एमएमटीसी सोने के कारोबार में मंदी को रोकने के लिए नए दाव आजमाने जा रही है।
मुंबई में एक सप्ताह तक चलने वाले 'फेस्टिवल आफ गोल्ड (स्वर्ण महोत्सव)' में एमएमटीसी भारत में पहली बार 'मेक योर ऑन ज्वेलरी' यानी अपने मन मुताबिक डिजाइन के आभूषण बनाने का तरीका पेश करेगी।
यह अवधारणा इस मामले में खास है कि इसमें ग्राहकों को अवसर मिलता है कि वे सोने और हीरे या किसी और कीमती नग का चयन करें और अपने आभूषण बनवाएं। इसमें यह भी मौका मिलेगा कि ग्राहक खुद अपना पसंदीदा डिजाइन और आकार का चयन करेंगे, जैसी कि उनके निवेश की क्षमता होगी।
एमएमटीसी इस आभूषण की डिलिवरी एक, दो या अधिकतम 3 दिन में देने की गारंटी देगी। यह उस आभूषण के आकार और चुनी गई डिजाइन की जटिलता पर निर्भर करेगा। हालांकि इस प्रदर्शनी में सोने की बिक्री का कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है, लेकिन एमएमटीसी को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में ग्राहक इस योजना की ओर आकर्षित होंगे।
एमएमटीसी के जनरल मैनेजर (आभूषण खरीद) राजेंद्र प्रसाद ने कहा, 'उपभोक्ता इस विशेष अवधारणा को प्रोत्साहन देंगे।' प्रसाद ने कहा कि इस शो की खास बात यह होगी कि मुंबई की स्थानीय मांग के मुताबिक आभूषणों की डिजाइन पेश की जाएगी।
दिल्ली और 25 अन्य शहरों में एमएमटीसी के सफल शो के बाद 20-26 दिसंबर 2009 को यह शो 'फेस्टिवल आफ गोल्ड' नाम से मुंबई के होटल तुलिप स्टार में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय जौहरियों की 1 लाख से ज्यादा डिजाइनें होंगी।
इसमें सादे सोने और नगों वाले सोने के गहनों का चयन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद, विजाग, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और गोवा से किया गया है। इस कलेक्शन में विभिन्न डिजाइनों के चेन, ब्रेसलेट्स, अंगूठियां, कान की बाली, चूड़ियां, कंगन, दुल्हन के श्रृंगार से जुड़े खास आभूषण शामिल होंगे।
नग वाले आभूषणों में हीरे, रूबी, पन्ने, नीलम और अन्य नग लगे हुए आभूषण होंगे। खास तरह की चूड़ियों और चेन की ज्यादा मांग रहने की उम्मीद की जा रही है। इसमें सादे सोने के आभूषणों के साथ रेडियम पालिश किए हुए और हीरे के नगों वाली चूड़ियां भी होंगी, जो विभिन्न आकार और तराशी वाले होंगे। खुले नग और रत्न भी उपलब्ध होंगे।
इस प्रदर्शनी में हालमार्क वाले सोने, बिस्कुट, सांची सिल्वरवेयर (एमएमटीसी के ब्रांड) की खरीद के अवसर मिलेंगे, जिसमें एक ही छत के नीचे बहुत ज्यादा डिजाइन वाले आभूषण होंगे। सांची रेंज में 400 से ज्यादा डिजाइन वाले खास आयटम होंगे, जिसमें धार्मिक महत्त्व के आकार वाले, टेबलवेयर और सजावटी आभूषण शामिल होंगे। इसमें शुध्दता, गुणवत्ता और हस्तशिल्प का बेहतरीन नमूने पेश किए जाएंगे। (बीएस हिन्दी)
19 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें