कुल पेज दृश्य

19 दिसंबर 2009

15 दिन में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा सोना

नई दिल्ली December 18, 2009
पंद्रह दिनों के भीतर सोने के भाव में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।
शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 17,000 रुपये के स्तर पर आ गई। जबकि अहमदाबाद के हाजिर बाजार में यह कीमत 16835 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
गत 3 दिसंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 18300 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर थे। सोने के अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के कारण इसकी कीमतों में कमी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1100 डॉलर प्रति औंस से नीचे चला गया है। सोने की कीमतों में आई गिरावट से सर्राफा बाजार की ग्राहकी में कोई तेजी नहीं आई हैं।
पिछले 15 दिनों में चांदी के भाव में 2000 रुपये प्रति किलो तक की कमी दर्ज की गई है। बाजार सूत्रों के मुताबिक डॉलर में आई मजबूती के कारण न्यूयार्क में सोना लगभग तीन प्रतिशत टूट गया। सोने का वायदा कारोबार न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में 31.40 डॉलर टूटकर 1104.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।
औद्योगिक मांग कमजोर पडने से चांदी तैयार के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 27,650 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 27,225 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 33400 से 33500 रुपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव भी 300-300 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 17000 रुपये और 16850 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूट कर 13950 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: