05 दिसंबर 2009
मलेशिया का क्रूड पाम तेल उत्पादन घटने का अनुमान
मलेशिया में पाम तेल उत्पादन नवंबर के दौरान अक्टूबर के मुकाबले कम रहने का अनुमान है। अक्टूबर में 19।9 लाख टन पाम तेल का उत्पादन हुआ था। हालांकि नवंबर के उत्पादन के आंकड़े अभी नहीं आए हैं लेकिन इस दौरान सीजनल बारिश हल्की रहने से पाम फलों की तुड़ाई हल्की रही। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में बाढ़ के कारण रिफाइनरी मिलों और बंदरगाहों तक परिवहन की भी समस्या रही। मलेशियाई पाम तेल बोर्ड ने बताया कि ज्यादातर प्लांटेशन कंपनियों ने नवंबर के दौरान उत्पादन कम से कम दस फीसदी गिरने की रिपोर्ट दी है। बोर्ड जल्दी ही पाम तेल उत्पादन, निर्यात और नवंबर अंत में बाकी स्टॉक के आंकड़े जारी करेगा। प्लांटेशन कंपनियों के अधिकारियों और कारोबारियों का अनुमान है कि नवंबर में उत्पादन गिरकर 17.5 से 17.9 लाख टन के बीच रहेगा। एक प्रमुख प्लांटेशन कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी कंपनी में क्रूड पाम तेल का उत्पादन नवंबर के दौरान 10 से 12 फीसदी कम रहा है। दिसंबर में भी उत्पादन कम ही रहेगा क्योंकि पीक उत्पादन का दौर अक्टूबर में निकल चुका है। कुआलालंपुर में एक ट्रेडिंग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवंबर के दौरान पाम तेल का बकाया स्टॉक बढ़कर 19.8 लाख से 20 लाख टन के बीच रह सकता है। इंडोनेशिया में पाम तेल आयात एक से डेढ़ लाख टन रहेगा और घरेलू खपत करीब दो लाख टन रहेगी। कागरे सर्वेयर कंपनियों ने नवंबर में पाम तेल निर्यात 14.2 लाख से 14.6 लाख टन के बीच रहने का अनुमान बताया है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें