कुल पेज दृश्य

07 दिसंबर 2009

विदेशी गिरावट से सोना 460 रुपये लुढ़का

अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 डॉलर प्रति औंस की भारी गिरावट आने से शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें 460 रुपये घटकर भाव 17,890 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,200 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की भारी बिकवाली से 40 डॉलर घटकर 1,160 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने की तेजी-मंदी अंतरराष्ट्रीय भाव पर निर्भर करती है इसलिए विदेश में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। हालांकि शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन दाम महंगे होने के कारण गहनों में बिक्री सामान्य के मुकाबले 50 फीसदी कम है। इस दौरान घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में भी 150 रुपये की गिरावट आई और भाव 29,300 रुपये प्रति किलो रह गये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम 18.80 डॉलर प्रति औंस पर खुले और निवेशकों की मुनाफावसूली से 18.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गये।पिछले 24 सत्रों में से 21 में सोने में बढ़ोतरी ही रही है और इस वर्ष इसके भावों में 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सितंबर मध्य तक सोना 1,000 डॉलर प्रति औंस था और करीब दो महीनों में ही यह 1,200 डॉलर को पार कर गया। हालांकि सोने की खपत में आई गिरावट से तेजी में ठहराव की संभावना है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: