कुल पेज दृश्य

14 सितंबर 2009

दीवाली में जेब को राहत देगा तेल

नई दिल्ली September 13, 2009
चीनी, दूध एवं खोया के महंगे होने के कारण दीपावली के दौरान मिठाई की कमी भले ही हो जाए, दीए जलाने के लिए तेल की कोई कमी नहीं होगी।
वनस्पति तेल ही एकमात्र ऐसा खाद्य जिंस है जिसकी कीमत में पिछले साल के मुकाबले 25-30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। यह गिरावट लगातार जारी है। पिछले 15 दिनों के दौरान वनस्पति तेल की कीमतों में 4-6 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखी गयी।
15 दिन पहले तक कांडला पोर्ट पर कच्चे पाम तेल की कीमत 365 रुपये प्रति 10 किलोग्राम थी जो कि घटकर 327 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के स्तर पर आ गयी। सोयाबीन तेल के भाव इंदौर मंडी में 435 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के स्तर पर है।
एक पखवाड़ा पहले ये भाव 495 रुपये प्रति 10 किलोग्राम थे। सरसों तेल बीते दो सप्ताह में 540 रुपये प्रति 10 किलोग्राम से घटकर 505 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के स्तर पर आ चुका है। मूंगफली तेल की कीमत पंद्रह दिनों में 670 रुपये प्रति 10 किलोग्राम से घटकर 620 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण भी वनस्पति तेल बाजार पर फर्क पड़ा है। इस बारिश से रबी के दौरान होने वाले सरसों की पैदावार बढने के साथ उससे मिलने वाली रिकवरी भी अधिक होने की संभावना है। साथ ही खरीफ के तिलहन की उपज में भी बढ़ोतरी की उम्मीद हो चली है।
15 दिन पहले तक तिलहन की बुआई में पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी तक की कमी थी। जो कि अब कम होती जा रही है। सोयाबीन का रकबा पहले ही पिछले साल के मुकाबले अधिक चल रहा है। पिछले तीन दिनों की बारिश से मूंगफली, बिनौला एवं सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से अधिक होने की संभावना बन गयी है।
कारोबारी कहते हैं कि मलेशिया में पाम तेल के अधिक उत्पादन एवं विश्व के अन्य देशों से मांग में कमी के कारण 735 डॉलर प्रति टन बिकने वाले कच्चे पाम तेल की कीमत 680 डॉलर रह गयी है।
कारोबारी हेमंत गुप्ता कहते हैं, 'दशहरा-दीपावली के दौरान खाद्य तेल की मांग में 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, लेकिन इससे तेल की कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगस्त तक 60 लाख टन से ज्यादा तेल का आयात हो चुका है और यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।'
पिछले साल की तुलना में भाव
तेल 2009 सितंबर 2008 सितंबरपामोलिन 327 500सोयाबीन 435 650सरसों 510 680तिल 700 850मूंगफली 620 740सभी कीमत रुपये प्रति 10 किलोग्राम (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: