अहमदाबाद September 28, 2009
नई फसल की आवक के चलते किसानों द्वारा अपना भंडार खाली करने के चलते अरंडी (अरंडी के बीज) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
540 रुपये प्रति 20 किलोग्राम का स्तर छूने के बाद इसके भाव 510 से 525 रुपये प्रति 20 किलोग्राम तक लुढ़क गए। राज्य के मुख्य अरंडी बाजार बनासकांठा में पुरानी अरंडी के 20 से 22 हजार बोरियों (एक बोरी मतलब 75 किलोग्राम) की आवक हुई है। कारोबारियों के मुताबिक, यह बहुत ज्यादा आवक है।
अहमदाबाद कमोडिटी एक्सचेंज के प्रवीण ठक्कर ने बताया, ''आंध्र प्रदेश के बाजारों में नई फसल आ चुकी है, जबकि गुजरात में नवंबर-दिसंबर में नई फसल आनी शुरू होगी। ऐसे में किसानों ने अपना पुराना भंडार बेचना शुरू कर दिया है। इस वजह से गुजरात में अरंडी की हाजिर कीमत कम होना शुरू हो गई है।''
अहमदाबाद के एक अन्य अरंडी कारोबारी ने बताया, ''कीमत में प्रति क्विंटल 100 रुपये की कमी हो चुकी है। अरंडी का मिल डिलिवरी भाव राज्य में 2,625 रुपये तक गिर चुका है।'' कारोबारियों के मुताबिक, वर्ष 2008-09 में अरंडी की कीमत 540 रुपये प्रति 20 किलोग्राम तक जा पहुंची थी। फिलहाल 525 रुपये प्रति 20 किलोग्राम को अच्छा दाम माना जा रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसमें और कमी होगी।
कारोबारियों का अनुमान है कि इस साल बारिश की कमी से उत्पादन में बढ़ोतरी नहीं होगी। अनुमान है कि वर्ष 2009-10 में अरंडी का उत्पादन उतना ही रहेगा, जितना कि पिछले साल था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अनुमान जताया था कि वित्त वर्ष 2009-10 में 9।76 लाख टन अरंडी का उत्पादन होगा। हालांकि पहले इस संगठन ने 11 लाख टन का अनुमान जताया था। (बीएस हिन्दी)
28 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें