नई दिल्ली September 23, 2009
नए धान की कीमत उत्पादन में कमी की आशंका से बेअसर है।
पंजाब और हरियाणा में कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के आसपास है। हालांकि 10 दिन पहले शुरू धान की आवक के दौरान साधारण धान की कीमत 1,050 से 1,150 रुपये प्रति क्विंटल तक थी जो घटकर 825 से 960 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गयी है।
हरियाणा में दस दिन पहले पूसा-1121 धान के दाम 1,600 से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल थे, जो गिरावट के साथ 22 और 23 सितंबर को 1,300 से 1,400 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं।
गिरावट जारी
हरियाणा में साधारण चावल की आवक रोजाना 3-4 हजार बोरी (1 बोरी= 50 किलोग्राम) हो रही है तो बासमती की टक्कर के चावल पूसा-1121 की आवक रोजाना 25030 हजार बोरियां हो रही हैं। पूसा-1121 पहले बोए जाने वाले धान है। पूसा 1121 से जुड़े धान की सभी प्रजातियां 300, 999 एवं सुगंधा में गिरावट का रुख जारी है।
धान की कीमत गिरने से उम्दा चावल के दाम में भी पिछले 15 दिनों के दौरान 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी आ चुकी है। 8500-9000 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाले बासमती चावल 6500-7000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर है।
गिरावट क्यों
चावल मिल मालिकों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में साधारण चावल की जगह बासमती चावल खासकर पूसा 1121 के रकबे में खासी बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में इस साल पूसा-1121 का रकबा 50 फीसदी हो गया।
साधारण चावल का रकबा 30 से 35 फीसदी पर ही सिमट गया। यह देखकर आयातक मुल्कों के सामने निर्यातक इस किस्म की 5 से 7 फीसदी तक कम कीमत बता रहे हैं।
धान की उम्मीद नहीं चढ़ी परवान
पंजाब की मंडी कीमतगेहरी 825जैतों 961कपूरथला 900खन्ना 925मलोट 960दाम रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी : 950-980 रुपये प्रति क्विंटल (बीएस हिन्दी)
24 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें