28 सितंबर 2009
नए सीजन में संतुलन बनेगा कॉफी के भाव में
नए सीजन में कॉफी का उत्पादन बढ़ने पर भारत को अपना पारंपरिक बाजार मिलने की उम्मीद है। नई सीजन में जहां कॉफी का ज्यादा उत्पादन होने की संभावना से जहां दाम घट सकते हैं लेकिन निर्यात बढ़ने पर मूल्य संतुलित हो जाएंगे। चालू वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान कॉफी निर्यात सुधरने की संभावना है। इस दौरान काफी की नई फसल आने वाली है जिसकी पैदावार पिछले सीजन के मुकाबले अधिक होने का अनुमान है। अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सीजन 2009-10 के दौरान कॉफी का उत्पादन तीन लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले सीजन के 2.62 लाख टन से अधिक है। पिछले सीजन में उत्पादन घटने से इसके दाम काफी बढ़ गए थे। जिससे इसके निर्यात में गिरावट आई थी। चालू वर्ष के पहले सात माह के दौरान कर्नाटक में रॉ काफी में अरेबिका पीएमटी किस्म के दाम 4900-5050 रुपये से बढ़कर 7000-7300 रुपये प्रति 50 किलो, रोबस्ता पीएमटी किस्म के दाम 4150-4300 रुपये से बढ़कर 4800-5175 रुपये प्रति 50 किलो हो गए थे। लेकिन नए सीजन में उत्पादन बढ़ने के कारण इसके मूल्यों में कमी आने की संभावना है। ऐसे में कॉफी आयातक देशों से इसकी मांग बढ़ सकती हैं।वहीं दूसरे सबसे बड़े कॉफी निर्यातक देश वियतनाम में इसका उत्पादन कम रहने का अनुमान है। यहां कॉफी सीजन 2009-10 के दौरान इसके उत्पादन में 10-15 फीसदी की गिरावट आ सकती है। वियतनाम कॉफी एवं कोकोआ एसोसिएशन के अनुसार इसकी वजह मौसम प्रतिकूल रहना है। इसके अलावा दाम कम मिलने के कारण उत्पादकों ने लागत कम रखने के लिए खाद का उचित प्रयोग नहीं किया। सीजन 2008-09 के दौरान वियतनाम में 1.65-1.70 करोड़ बोरी (60 किलोग्राम) कॉफी का उत्पादन हुआ था। ऐसे में भारत से कॉफी की मांग में इजाफा हो सकता है।पिछले सीजन के दौरान पैदावार कम रहने के दौरान इसके निर्यात में कमी आई थी। भारतीय कॉफी बोर्ड के अनुसार चालू वर्ष के पहले सात माह के दौरान कॉफी का निर्यात करीब 19 फीसदी घटकर 1.33 लाख टन रहा। इसमें गिरावट की दूसरी वजह घरेलू बाजार में दाम अधिक रहने के कारण निर्यात फायदेमंद न रहना है। दरअसल भारतीय कॉफी महंगी होने से इसके प्रमुख आयातक देश इटली, रूस, जर्मनी, बेल्जियम और अरब देशों ने एशिया के अन्य बड़े निर्यातक देश वियतनाम और इंडोनेशिया से निर्यात को तरजीह दी है। चालू वर्ष के अगस्त माह तक 23,441 टन अरेबिका कॉफी, 73,023 टन रोबस्ता कॉफी और 35,179 टन इंस्टेंट कॉफी का निर्यात किया गया। इसमेंसबसे अधिक करीब 25 फीसदी 33,446 टन कॉफी इटली को निर्यात हुई। इसके बाद 12,9921 टन रूस संघ, 6,935 टन जर्मनी और 6,614 टन कॉफी बेल्जियम को निर्यात हुई। sg.ramveer@businessbhaskar.net
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें