29 सितंबर 2009
पशुआहार भी महंगे
हरे चारे की उपलब्धता में कमी से पशुआहार के दाम बढ़े हैं। सरसों, बिनौला खल और बिनौले की कीमतें में तेजी है। मानसा मंडी के खल व्यापारी संजीव बंसल ने बताया कि सितंबर में तीन-चार बारिश होने से ज्वार, मक्का और अन्य चारे की फसलें खेतों में ही खराब हो र्गइ। इससे कपास की नई आवक के बावजूद बिनौला के भाव घट नहीं रहे हैं। इस समय पंजाब की मंडियों में बिनौला खल के भाव 1375 रुपये और बिनौले के भाव 1425 रुपये प्रति क्विंटल हैं। पिछले साल इनके भाव क्रमश: 1150 और 1250 रुपये प्रति क्विंटल थे। इसी तरह सरसों खल के भाव 1350 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि पिछले साल इन दिनों सरसों खल के भाव 1250 रुपये प्रति क्विंटल थे। rana@businessbhaskar.net
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें