मुंबई 09 24, 2009
जिंसों के हाजिर कारोबार के इलेक्ट्रॉनिक मंच नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) पर अब 30 किलो वजन की चांदी में भी सौदे उपलब्ध हैं।
एक्सचेंज ने इसके लिए जयपुर बेस अनुबंध उपलब्ध कराया है। एक्सचेंज के एक परिपत्र के अनुसार 30 किलो वजन वाली चांदी की सिल्लियों के अनुबंध की खास विशेषताएं हैं। परिपत्र के अनुसार हिंदुस्तान जिंक द्वारा निर्मित चांदी की इन सिल्लियों की शुध्दता 990 है।
एक्सचेंज पर केवल हिंदुस्तान जिंक द्वारा निर्मित चांदी की सिल्लियों की ही खरीद बिक्री की जा सकेगी। अन्य कोई भी घरेलू या आयातित सिल्लियां डिलिवरी में न तो स्वीकार की जाएंगी और न ही डिलिवरी दी जाएंगी। गौरतलब है कि एक्सचेंज पर पहले ही दिन इस अनुबंध में 240 किलो चांदी की डिलिवरी हो चुकी है।
सत्र के अंत में जो भी सौदे होंगे, उनकी डिलिवरी अनिवार्य होती है। चांदी के इस अनुबंध की खास विशेषताओं में ट्रेडिंग युनिट 30 किलो, टिक साइज 1 रुपये प्रति किलो, दैनिक आधार पर कीमतों में घटबढ़ 10 प्रतिशत और अधिकतम आर्डर साइज 990 किलो रखी गई है। (बीएस हिन्दी)
25 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें