मुंबई : सीमेंट की कीमतों में जल्दी ही नरमी देखने को मिल सकती है। एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां सीमेंट के दाम में कटौती करने की तैयारी में है। इसकी वजह यह है कि नए कारखानों में कामकाज शुरू होने से जहां सप्लाई की स्थिति में सुधार आया है, वहीं मॉनसून में देरी से निर्माण गतिविधियों में सुस्ती आ गई है। सीमेंट स्टॉकिस्ट्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय लाडीवाला ने कहा, 'आगामी दिनों में कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।' भारत में 70 से अधिक सीमेंट कंपनियां हैं और देश में कुल 22 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन की स्थापित क्षमता है। सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) के अनुसार, अगले तीन साल में इस क्षेत्र में करीब 50,000 करोड़ रुपए का निवेश हो सकता है जिससे लगभग 11 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन की क्षमता जुड़ सकती है।
अंबुजा सीमेंट्स के कमर्शियल और मार्केटिंग डिवीजन के प्रमुख अजय कपूर ने कहा, 'हम अब भी अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अगले कुछ सप्ताहों में कीमतें 5 रुपए प्रति बोरी तक कम हो सकती हैं। उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी के अनुसार दिसंबर तक कीमतों में और 4 फीसदी की कमी हो सकती है।' प्रति बोरी 5 रुपए की कमी से मुंबई, गुजरात और दक्षिण भारत में 50 किग्रा। की बोरी की खुदरा कीमत 260 रुपए हो जाएगी जबकि देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में यह करीब 250 रुपए हो जाएगी। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक और सीएमए के अध्यक्ष एच एम बांगड़ ने कहा कि सीमेंट की कीमत में गिरावट आने से कंपनियों के लाभ पर असर पड़ेगा। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें