18 सितंबर 2009
विदेशी तेजी से चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी से दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 26,800 रुपये प्रति किलो के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। डॉलर में कमजोरी की वजह से कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि ऊंचे भाव होने के कारण घरेलू बाजार में चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर बनी हुई है। लेकिन विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में भाव बढ़ रहे हैं। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 17।50 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद से भाव बढ़कर 17.60 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। लेकिन ऊंचे भावों में मुनाफावसूली आने से 17.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। जैन ने बताया कि श्रृाद्ध पक्ष के कारण सोने में मांग कमजोर चल रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय में डॉलर की गिरावट से सोने में तेजी आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरो के मुकाबले डॉलर इस वर्ष के न्यूनतम स्तर पर है। गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 20 रुपये की गिरावट आकर भाव 16,190 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1019 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा खरीददारी का समर्थन मिलने से भाव बढ़कर 1024 डॉलर प्रति औंस हो गया था लेकिन ऊंचे भाव में मुनाफावसूली से 9 डॉलर की गिरावट आकर 1015 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। गोयल ज्वैलर्स के डायरेक्टर वी के गोयल ने बताया कि विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में अभी भाव तेज बने रह सकते हैं लेकिन त्यौहारी मांग समाप्त के बाद सोने की कीमतें घटने की संभावना है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें