मुंबई September 23, 2009
स्पंज आयरन उत्पादकों ने स्टील बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में काम आने वाली इस धातु की कीमतों में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
उपभोक्ता उद्योग की मांग में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में संशोधन किया गया है। कीमतों में इस बदलाव के बाद अच्छे स्पंज आयरन की कीमतें आज 14,000 रुपये प्रति टन पर पहुंच गईं। मॉनसून के बाद निर्माण गतिविधियां शुरू होने वाली हैं।
ऐसे में स्टील के उत्पादक घरेलू आर्थिक गतिविधियों में सुधार को देखते हुए स्टील की मांग में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका सीधा संबंध आधारभूत ढांचे के विकास से होता है। रेलवे, रोडवेज और हाउसिंग के क्षेत्र में मांग को पूरी करने के लिए निर्माण कार्य में काम आने वाले स्टील की मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनियां स्टील उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में हैं।
दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों को देखते हुए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसके साथ ही मुंबई में वानखेडे स्टेडियम के आधुनिकीकरण का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। देश के सबसे बड़े स्पंज आयरन हब रायपुर में स्थित 400,000 टन क्षमता वाली टॉपवर्थ ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक विमल कुमार सोमानी का कहना है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए स्टील उत्पादकों ने कच्चे माल की मांग बढ़ा दी है।
सोमानी ने कहा कि 160 लाख टन क्षमता वाले घरेलू स्पंज आयरन उद्योग को सितंबर मार्च के दौरान के 5 महीनों के दौरान पूरी तरह से मंदी का सामना करना पड़ा, जब मांग बहुत कम हो गई थी। लेकिन उसके बाद से स्पंज आयरन की मांग में बढ़ोतरी शुरू हुई और पिछले तीन महीनों के दौरान मांग सामान्य हो गई है।
सोमानी ने कहा कि आने वाले दिनों में मांग को देखते हुए स्पंज आयरन उत्पादकों की बांछें खिल गई हैं। प्राथमिक स्टील उत्पादकों ने पहले ही तेजी के संकेत दे दिए हैं। टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) ने पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।
अब बिलेट और टीएमटी की कीमतें भी 3000 और 4000 रुपये बढ़कर क्रमश: 22,000 और 29,000 रुपये प्रति टन हो गई हैं। देश में आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ निर्माण क्षेत्र में मांग बढ़ी है और इसके चलते कंपनियों को स्टील इग्नोट की कीमतें 2000 रुपये प्रति टन बढ़ाने में मदद मिली है।
मंडी गोविंदगढ़ के एक विश्लेषक अनिल सूरज का कहना है कि 5-10 मिलीमीटर मोटाई वाले स्टील प्लेट की कीमतें बुधवार को 38,000 रुपये प्रति टन हो गई हैं, वहीं हॉट रोल्ट क्वॉयल और शीट की कीमतें इस महीने में क्रमश: 39,500 रुपये प्रति टन और 39,800 रुपये प्रति टन हो गई हैं।
कोल्ड रोल्ड क्वॉयल और शीट की कीमतों में 2000 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है और यह क्रमश: 29,500 और 39,800 रुपये प्रति टन हो गई हैं। स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 159.4 लाख टन स्पंज आयरन का उत्पादन 2008-09 में हुआ, जो उसके पहले साल के 147.6 लाख टन की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है।
कीमतों में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी होगीस्टील उत्पादकों की मांग में बढ़ोतरी का असरनिर्माण कार्य में तेजी और आधारभूत परियोजनाओं में मांग बढ़ने से उत्पादन बढ़ा रहे हैं स्टील उत्पादकलंबे दौर तक मंदी का शिकार रहा स्पंज आयरन (बीएस हिन्दी)
24 सितंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें