22 सितंबर 2009
आईएमएफ की बिक्री की खबरों से सोना लुढ़का
नई दिल्ली : आईएमएफ द्वारा सोने की बिक्री किए जाने की खबरों से दिल्ली में सोने की कीमत में 100 रुपए की गिरावट आई और वह 15,945 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सोने की बिक्री को संस्तुति दिए जाने और डॉलर में मजबूती आने से विदेशी बाजारों में भी सोने की मांग में गिरावट आई। इसके बाद सोने पर बिक्री का दबाव बना और विदेशी बाजारों में सोना 1,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया। आने वाले त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन के मद्देनजर स्टॉकिस्टों की जोरदार बिकवाली के बीच रीटेलरों ने दोनों कीमती धातुओं की खरीदारी की, लेकिन यह भी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रोकने में नाकाम रहा। कमजोर देशों की मदद करने के लिए आईएमएफ ने 13 अरब डॉलर मूल्य के 403।3 मीट्रिक टन सोने की बिकवाली करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा अमेरिकी पॉलिसी निर्माताओं की तरफ से कदम उठाए जाने की खबरों से लगातार दूसरे दिन डॉलर में तेजी देखने को मिली। लंदन में सोने की कीमतें 1.2 फीसदी यानी करीब 11.63 डॉलर लुढ़ककर 995.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। चांदी में भी दो फीसदी की गिरावट आई वह 16.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी और शादी के मद्देनजर ट्रेडरों ने दोनों कीमती धातुओं में अपनी होल्डिंग बढ़ाई। उनका कहना है कि आईएमएफ द्वारा बड़ी मात्रा में सोना बेचने के निर्णय से बुलियन मार्केट पर असर पड़ा और स्टॉकिस्टों को अपनी होल्डिंग कम करने पर मजबूर होना पड़ा। हाल में घरेलू बाजार में सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर 16,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं जबकि विदेशी बाजार में कीमतें 18 महीनों के उच्चतम स्तर 1,029 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। कमजोर ट्रेंड के कारण चांदी में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली और वह 26,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। (इत हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें